विजयागंज मंडी पुलिस ने फिर जब्त किया चावल... पिछले महीने पकड़ा गया था ट्रक, अब तक नहीं हो पाई एफआईआर
देवासPublished: Jul 21, 2023 01:03:25 pm
-चावल जब्त कर सरकारी वेयर हाउस गोदाम में रखवा दिया था, गुरुवार के जब्त चावल में फिर खाद्य आपूर्ति विभाग ने शुरू की जांच


विजयागंज मंडी पुलिस ने फिर जब्त किया चावल... पिछले महीने पकड़ा गया था ट्रक, अब तक नहीं हो पाई एफआईआर
देवास. उज्जैन-मक्सी मार्ग स्थित विजयागंज मंडी थाना पुलिस ने पिछले महीने चावल से भरा एक ट्रक जब्त किया था। चावल की जांच खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने की थी और सरकारी होने की पुष्टि कर दी थी। इसके बाद चावल को देवास के सरकारी वेयर हाउस में रखवा भी दिया गया लेकिन इसमें खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से अब तक एफआईआर नहीं करवाई गई है। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं गुरुवार को विजयागंज मंडी पुलिस द्वारा फिर से चावल जब्ती की कार्रवाई की गई है। एक लोडिंग वाहन को जब्त किया गया है जिसमें चावल भरा है और इसके सरकारी होने की आशंका है। इस मामले की जांच भी खाद्य आपूर्ति विभाग ने शुरू की है। विजयागंज मंडी थाने के नवागत थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया मामला खाद्य आपूर्ति विभाग को सौंप दिया गया है। उन्होंने पंचनामा बनाया है।
पिछले महीने विजयागंज मंडी पुलिस ने तत्कालीन थाना प्रभारी मलखान सिंह भाटी के नेतृत्व में जो चावल जब्त किया था वो शाजापुर से रवाना हुआ था और गुजरात की ओर जा रहा था। बाद में इस चावल को सरकारी वेयर हाउस देवास में रखवा दिया गया था लेकिन इस मामले में कायमी आज तक नहीं हो सकी है।वहीं कुछ माह पहले देवास में औद्योगिक क्षेत्र थानांतर्गत सरकारी चावल की जब्ती की गई थी। इस मामले में आपूर्ति विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। मामले को लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा से मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
लोडिंग वाहन से 20 क्विंटल चावल जब्त
गुरुवार को जब्त किए गए लोडिंग वाहन से करीब 20 क्विंटल चावल जब्त किया गया है जो उचित मूल्य दुकान से लेने वाले
उपभोक्ताओं से खरीदना लोडिंग वाहन चालक के द्वारा बताया गया है, इसकी जांच की जा रही है।
वर्जन
सरकारी चावल की जब्ती के मामले में परिस्थितियों के हिसाब से कार्रवाई के अलग-अलग प्रावधान रहते हैं। ये प्रकरण जिस तरह के हैं, उसके हिसाब से प्रक्रिया आपूर्ति विभाग व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
-टी. प्रतीक राव, एसडीएम देवास।