scriptdewas crime news | तंत्र-मंत्र से मानसिक बीमारी ठीक करने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठग ले गया मुंहबोला भाई | Patrika News

तंत्र-मंत्र से मानसिक बीमारी ठीक करने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठग ले गया मुंहबोला भाई

locationदेवासPublished: Aug 14, 2023 08:45:58 pm

नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र की करीब पांच माह पुरानी घटना में महिला ने अब दर्ज करवाया केस, आरोपी शिवपुरी का निवासी

तंत्र-मंत्र से मानसिक बीमारी ठीक करने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठग ले गया मुंहबोला भाई
तंत्र-मंत्र से मानसिक बीमारी ठीक करने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठग ले गया मुंहबोला भाई
देवास. तंत्र-मंत्र से मानसिक बीमारी ठीक करने की बात करके मोहसिनपुरा निवासी महिला को झांसे में लेकर उसके मुंहबोले भाई ने दो लाख रुपए का फटका लगा दिया। करीब पांच माह पुरानी घटना में महिला ने शनिवार को नाहर दरवाजा पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अमानत में खयानत की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।जांच अधिकारी एसआई रणजीतसिंह चौहान ने बताया मोहसिनपुरा निवासी तनु नाम की महिला की जान-पहचान शिवपुरी निवासी समीर पिता मंसूर शाह नाम के व्यक्ति से थी। महिला ने समीर को मुंहबोला भाई बना रखा था। इसी बीच तनु की परिचित महिला मानसिक रूप से बीमार हुई तो उसने समीर से इसके बारे में बताया। समीर ने कहा तंत्र-मंत्र जानता हूं, इसके माध्यम से बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाएगी। उपचार के लिए तंत्र-मंत्र में खर्च आने की बात करके समीर ने दो लाख रुपए ले लिए, लेकिन महिला को कोई आराम नहीं हुआ। उधर समीर फरार हो चुका था। बाद में परिजनों को ठगे जाने का एहसास हुआ तो फिर शिकायत की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.