देवास में नए भवन के लिए जगह फाइनल नहीं
देवास जिला मुख्यालय में मॉडल स्कूल बालगढ़ को सीएम राइज स्कूल के लिए प्रस्तावित किया गया था, इसके आसपास प्रावि व मावि स्कूल हैं और जगह भी खाली है, इसी को देखते हुए स्कूल चिन्हित किया गया था लेकिन बाद में जब निर्धारित गाइड लाइन आई तो यहां की जगह उसके मान से कम पड़ गई। इसके बाद पिछले माह नागदा गांव में भी जमीन देखी गई लेकिन इसको लेकर भी कुछ निर्णय नहीं हो सका। ऐसे में अभी की हालत में देवास का सीएम राइज स्कूल भवन कहां बनेगा, यह तय नहीं है।
देवास जिला मुख्यालय में मॉडल स्कूल बालगढ़ को सीएम राइज स्कूल के लिए प्रस्तावित किया गया था, इसके आसपास प्रावि व मावि स्कूल हैं और जगह भी खाली है, इसी को देखते हुए स्कूल चिन्हित किया गया था लेकिन बाद में जब निर्धारित गाइड लाइन आई तो यहां की जगह उसके मान से कम पड़ गई। इसके बाद पिछले माह नागदा गांव में भी जमीन देखी गई लेकिन इसको लेकर भी कुछ निर्णय नहीं हो सका। ऐसे में अभी की हालत में देवास का सीएम राइज स्कूल भवन कहां बनेगा, यह तय नहीं है।