scriptdewas education news | माशिमं की 10वीं-12वींं की बोर्ड परीक्षा... महिलाओं की तरह पुरुष केंद्राध्यक्ष-सहायक केंद्राध्यक्षों के भी नहीं बदलेंगे विकासखंड | Patrika News

माशिमं की 10वीं-12वींं की बोर्ड परीक्षा... महिलाओं की तरह पुरुष केंद्राध्यक्ष-सहायक केंद्राध्यक्षों के भी नहीं बदलेंगे विकासखंड

locationदेवासPublished: Feb 20, 2023 12:28:43 pm

-कई साल बाद एक बार फिर व्यवस्था में बदलाव, पूरे जिले में 104 केंद्रों के लिए 208 केंद्राध्यक्ष, सहायकों के साथ ही करीब 30 रहेंगे रिजर्व में

माशिमं की 10वीं-12वींं की बोर्ड परीक्षा... महिलाओं की तरह पुरुष केंद्राध्यक्ष-सहायक केंद्राध्यक्षों के भी नहीं बदलेंगे विकासखंड
माशिमं की 10वीं-12वींं की बोर्ड परीक्षा... महिलाओं की तरह पुरुष केंद्राध्यक्ष-सहायक केंद्राध्यक्षों के भी नहीं बदलेंगे विकासखंड
देवास. माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का आगाज 9 दिनों के बाद 1 मार्च से होने जा रहा है। परीक्षाओं को लेकर जहां विद्यार्थी पढ़ाई में जी-जान से जुटे हुए हैं, वहीं माशिमं व शिक्षा विभाग ने भी कमर कस ली है। बोर्ड की मुख्य परीक्षा के लिए जिले में कुल 104 परीक्षा केंद्र बनाए हैं जिनके लिए 208 केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा करीब 30 केंद्राध्यक्ष व सहायकों को रिजर्व में भी रखा जाएगा। इस बार महिलाओं की तरह पुरुष केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों को भी परीक्षा के दौरान उनकी मूल पदस्थापना वाले विकासखंड से बाहर तैनात नहीं किया जाएगा। यह व्यवस्था कुछ साल बाद दोबारा इस बार अमल में लाई जाएगी। पूरे जिले में दसवीं व बारहवीं की परीक्षा के लिए 49 हजार से अधिक परीक्षार्थी दर्ज हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.