देवास

इंदौर-भोपाल हाइवे पर हादसा : अनियंत्रित होकर कार पलटी, एक की मौत, तीन घायल

इंदौर-भोपाल हाइवे पर हादसा : अनियंत्रित होकर कार पलटी, एक की मौत, तीन घायल

देवासFeb 21, 2020 / 05:24 pm

Chandraprakash Sharma

इंदौर-भोपाल हाइवे पर हादसा : अनियंत्रित होकर कार पलटी, एक की मौत, तीन घायल

देवास/पांदाजागीर। इंदौर-भोपाल हाइवे पर गुरुवार की सुबह तेज गति से इंदौर की ओर से आ रही कार टोल प्लाजा के पास बालाजी ढाबा के सामने अनियंत्रित होकर दोनों सड़क के बीच में पलटी खा गई। हादसे में दो युवतियों को गंभीर चोट आई, जिसमें से एक युवती की जिला अस्पताल देवास में इलाज के दौरान मौत हो गई।
भौरासा पुलिस की जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 8 .30 बजे इंदौर भोपाल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास बालाजी ढाबा के सामने इंदौर की और से आ रही कार एमपी 09 सी जेड 1779 अनियंत्रित होकर दोनों सड़क के बीच में जाकर पलट गई। सूचना मिलने पर भौंरासा थाना से एसआई परते व पुलिस चौकी से प्रहलाद सिंह जाट ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को टोल टैक्स की एंबुलेंस के सहयोग से पायलट जाकिर ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवती रिया तवर (25) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक सत्यम तथा सौरभ एवं दो युवती रानी मोरनी व रिया तवर सभी की उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी पाटनीपुरा इंदौर चारों कार क्रमांक एमपी 09 सी जेड 1779 में सवार होकर पाटनीपुरा इंदौर से भोपाल बैंक मैं किसी काम के लिए जा रहे थे। रास्ते में भौरासा टोल टैक्स के पास कार अनियंत्रित होकर दोनों सड़क के बीच पलट गई और यह हादसा हो गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.