scriptजिला न्यायालय परिसर में गुटखा थूकना पड़ा भारी, करना पड़ी सफाई, जुर्माना भी | dewas news | Patrika News

जिला न्यायालय परिसर में गुटखा थूकना पड़ा भारी, करना पड़ी सफाई, जुर्माना भी

locationदेवासPublished: Feb 25, 2020 05:33:53 pm

जिला रजिस्ट्रार हेमराज सनोडिय़ा ने न्यायालय परिसर का किया निरीक्षण

जिला न्यायालय परिसर में गुटखा थूकना पड़ा भारी, करना पड़ी सफाई, जुर्माना भी

जिला न्यायालय परिसर में गुटखा थूकना पड़ा भारी, करना पड़ी सफाई, जुर्माना भी

देवास। जिला न्यायालय परिसर में गुटखा-पाउच खाकर थूकना और धूम्रपान करना तीन लोगों पर भारी पड़ गया। निरीक्षण के दौरान इनको पकड़ा गया और बाद में थूकने वाली जगह पर सफाई कार्य करवाया गया। इसके साथ ही 200-200रुपए का जुर्माना भी किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीके पालीवाल के मार्गदर्शन व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अवधेशकुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला रजिस्ट्रार हेमराज सनोडिय़ा ने स्वच्छ न्यायालय अभियान के तहत न्यायालय परिसर का निरीक्षण सोमवार को किया।
इस दौरान तीन लोगों को बीड़ी, गुटखा, तंबाकू खाकर धूम्रपान करते हुए पाया गया। इन पर धारा 4/21 सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय) के तहत जुर्माना किया गया। धूम्रपान करने वालों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कान भी पकड़े। कुछ दिनों पहले भी न्यायालय परिसर में धूम्रपान करने वालों की धरपकड़ की गई थी और इसके साथ ही 200-200रुपए का जुर्माना भी किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो