वन विभाग ने दुर्लभ प्रजाति का दो मुहा सांप पकड़ा, एक गिरफ्तार
वन विभाग ने दुर्लभ प्रजाति का दो मुहा सांप पकड़ा, एक गिरफ्तार

देवास। पानीगांव के समीपी ग्राम बधावा में वन परिक्षेत्र पानीगांव के वन अमले ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान पर दबिश डालकर एक दो मुहा सांप जब्त कर एक आरोपी को पकड़ा है।
पानीगांव परिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार शाम वन अमले ने ग्राम बधावा के एक घर मे दबिश डाली। दबिश के दौरान मटके में 10 दिनों से रखा एक दुर्लभ प्रजाति का दोमुंहा सांप मिला जिसे जब्त कर एक आरोपी बद्री भिलाला निवासी बधावा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। चौहान ने बताया कि दुर्लभ प्रजाति के इस सांप की बाजार में कीमत लाखों रुपए होती है।
उक्त कार्रवाई वन मंडलाधिकारी पीएन मिश्रा के निर्देशन व उप वन मंडल अधिकारी एसके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में की गई। वन अमले में परिक्षेत्राधिकारी चौहान, डिप्टी रेंजर कमल त्रिगुणायक, डिप्टी रेंजर भंवर सिंह इवने एवं वनरक्षक कैलाश नंदानीया आदि शामिल थे।

अब पाइए अपने शहर ( Dewas News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज