scriptपीपलकोटा में जमात में जयपुर से आए 11 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण | dewas news | Patrika News

पीपलकोटा में जमात में जयपुर से आए 11 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

locationदेवासPublished: Apr 02, 2020 05:23:47 pm

14 दिन के लिए क्वारेंटाइन, केस भी दर्ज

पीपलकोटा में जमात में जयपुर से आए 11 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

पीपलकोटा में जमात में जयपुर से आए 11 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

देवास/सतवास। समीपस्थ ग्राम पीपलकोटा की मस्जिद में जयपुर से जमात के साथ आये 11 लोगों का बुधवार को डॉ. दिनेश शर्मा ने पुलिस बल की उपस्थिति में स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रारंभिक जांच के अनुसार ये सभी स्वस्थ हैं लेकिन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन के द्वारा इन्हें 14 दिनों के लिये कन्नौद में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। सतवास थाना टीआई हरीश जेजुरकर ने बताया सभी 11 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
कफ्र्यू के दौरान तोड़ रहे थे इमली, १० पर किया केस दर्ज
देवास. बरोठा थाना क्षेत्र के सन्नौड़ क्षेत्र में कफ्र्यू प्रभावी रहने के दौरान खेत पर स्थित इमली के पेड़ पर करीब १० लोग इमली तोड़ रहे थे। इस मामले में पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया है। एसआई सलीम खान ने बताया इमली तोडऩे वालों में युवक, महिलाएं शामिल हैं। इनमें से कुछ सन्नौड़ के ही रहने वाले हैं जबकि कुछ इंदौर के निवासी हैं। धारा १८८ सहित २६९, २७० के तहत केस दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो