scriptबिजली बिल बांटने वाला-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, टाइपिस्ट की बेटी, श्रमिक मरीजों में शामिल, एक मरीज की कोरोना से इंदौर में मौत | dewas news | Patrika News

बिजली बिल बांटने वाला-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, टाइपिस्ट की बेटी, श्रमिक मरीजों में शामिल, एक मरीज की कोरोना से इंदौर में मौत

locationदेवासPublished: May 24, 2020 05:19:01 pm

कोरोना संक्रमण: शहर में 7 नए मरीजों की पुष्टि, 4 एक ही परिवार के…

बिजली बिल बांटने वाला-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, टाइपिस्ट की बेटी, श्रमिक मरीजों में शामिल, एक मरीज की कोरोना से इंदौर में मौत

बिजली बिल बांटने वाला-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, टाइपिस्ट की बेटी, श्रमिक मरीजों में शामिल, एक मरीज की कोरोना से इंदौर में मौत

देवास। शहर में कोरोना वायरस धीरे-धीरे विकराल रूप लेता जा रहा है। कुछ दिनों के अंतराल के बाद करीब एक पखवाड़े पहले संक्रमित मरीजों के मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ था वो लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को भी सात नए मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें से चार एक ही परिवार के हैं जो मिर्जा बाखल के रहने वाले हैं। इस परिवार के पड़ोसी परिवार से भी एक पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा दो मरीज लक्ष्मीबाई मार्ग व पुष्पकुंज कॉलोनी के हैं। नए मरीजों में बिजली बिल बांटने वाला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, तहसील में टाइपिस्ट की बेटी, श्रमिक आदि शामिल हैं। इन सात नए मरीजों को मिलाकर जिले में कुल मरीज ८२ हो गए हैं। वहीं इंदौर में भर्तीकोरोना पॉजिटिव देवास के बजरंगबली नगर के मरीज की उपचार के दौरान शनिवार सुबह मौत हो गई। वहीं पर अंतिम संस्कार किया गया।
शनिवार को जिले के ९५ कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें से ८८ नेगेटिव रहीं जबकि ७ मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से चार मरीज शहर के मिर्जा बाखल के एक ही परिवार हैं, एक अन्य मरीज इस परिवार का पड़ोसी है। इसके अलावा दो मरीज लक्ष्मीबाई मार्ग व पुष्पकुंज कॉलोनी के हैं। खुर्शीद मंजिल लक्ष्मीबाई मार्ग निवासी संक्रमित मरीज ३० साल का युवक है जो विविकं में ठेकेदारी में काम करता है। इसके द्वारा तुलजा विहार कॉलोनी व चामुंडापुरी क्षेत्र में बिल बांटने की जानकारी सामने आई है। वहीं मिर्जा बाखल में १९ साल की युवती पॉजिटिव मिली है, इसके पिता तहसील कार्यालय में टाइपिस्ट हैं। इस युवती के घर के पास रहने वाले परिवार से ४३ साल की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व इसका पति भी पॉजिटिव मिला है जो मजदूरी करता है। वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताकी ननद व ७० साल की सास भी पीडि़त निकली है। इनके अलावा पुष्पकुंज कॉलोनी इटावा निवासी ९ साल का बालक कोरोना संक्रमित पाया गया है। इन नए मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व प्रशासन, नगर निगम की टीमें संबंधित क्षेत्रों में पहुंचीं और सेनेटाइजेशन, आसपास के लोगों की स्क्रीनिंग आदि का काम किया गया। शनिवार को दो नए स्थानों पर बेरेकेडिंग करके कंटेनमेंट एरिया बनाए गए।
सर्वे में ड्यूटी नहीं की, लक्षण नहीं
कोरोना पॉजिटिव निकली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने पत्रिका को बताया कि वो काफी दिनों से घर पर ही हैं, कहीं बाहर नहीं गई। घर-घर सर्वे के दौरान ड्यूटी लगी थी लेकिन कैंसल करवा लिया था। किसी प्रकार की बीमारी सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार आदि नहीं थे फिर भी रिपोर्ट कैसे पॉजिटिव आ गई, पता नहीं। मेरे सहित परिवार के तीन अन्य सदस्यों को भी अमलतास अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। वही शनिवार को ७५ और कोरोना संदिग्ध मरीजों के परिजनों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक जिले से १६६२ लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें से ७६ की रिपोर्ट आना अभी शेष है।
डायलिसिस के लिए जाते थे इंदौर
बीएनपी थाने के समीप बजरंगबली नगर में रहने वाले ५९ साल के व्यक्ति को डायलिसिस के दौरान पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने का इंदौर में पता चला था। तभी से उनका वहीं एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। परिजन क्वारंटीन किए गए थे जिनकी रिपोर्ट बाद में नेगेटिव आई थी। इंदौर में उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित मरीज ने शनिवार को दम तोड़ दिया। वहीं पर अंतिम संस्कार किया गया। पड़ोसी शीतल गेहलोत ने बताया जिनकी मृत्यु हुई है वो छत्तीसगढ़ में पीएचई विभाग में पदस्थ थे, कई साल पहले उन्होंने वीआरएस ले लिया था।
दो पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
कोविड-19 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का उपचार अमलतास अस्पताल देवास में चल रहा है। इसमें से 2 पॉजिटिव मरीजों को शनिवार को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अमलतास अस्पताल के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ. अश्विन सोनगरा और उनकी टीम द्वारा निरंतर प्रयासरत रहकर इनका इलाज किया गया। स्वास्थ्य सामान्य पाये जाने पर इन्हें डिस्चार्ज किया गया। अमलतास के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उनका पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया व ताली बजाकर बिदाई दी गई। चिकित्सकों द्वारा मरीजों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और सभी परिचितों को कोविड जैसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी गई। सिविल सर्जन सह कोविड-19 अमलतास नोडल अधिकारी डॉ. अतुल बिड़वई ने बताया देवास जिले के अभी तक डिस्चार्ज 42 पाजिटिव मरीजों में से 39 मरीज अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं दो अन्य मरीज इंदौर से स्वस्थ हुए हैं। जिले के ४४ मरीज अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में 30 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद हैं, ८ मरीजों की मौत हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो