scriptकृषि विभाग ने कीटनाशक का किया छिड़काव, टिड्डी दल के फिर से प्रवेश की आशंका | dewas news | Patrika News

कृषि विभाग ने कीटनाशक का किया छिड़काव, टिड्डी दल के फिर से प्रवेश की आशंका

locationदेवासPublished: May 26, 2020 05:31:58 pm

-टड्डी दल दिखाई देने पर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07272-22206 0 पर तत्काल दें सूचना

कृषि विभाग ने कीटनाशक का किया छिड़काव, टिड्डी दल के फिर से प्रवेश की आशंका

कृषि विभाग ने कीटनाशक का किया छिड़काव, टिड्डी दल के फिर से प्रवेश की आशंका

देवास। पिछले कुछ दिनों से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में टिड्डी दल का प्रवेश हो रहा है। विकासखंड खातेगांव के ग्राम सुरजना, बजवाड़ा, दावठा, राजोर, संदलपुर, लवरास एवं खिड़किया, विकासखंड कन्नौद के ग्राम धांसड़, कलम ग्राम शामिल हैं। इन ग्रामों में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के कृषि अधिकारीयों एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, आर.आई., पटवारी, मैदानी कार्यकर्ताओ एवं स्थानीय कृषकों के सहयोग से ध्वनि विस्तार यंत्रो एवं अन्य माध्यामों के साथ ही ट्रेक्टर चलित स्प्रेपम्प एवं फायर बिग्रेड के माध्यम से लगभग 20 लीटर दवाई का छिड़काव कर टिड्डी दल को नियंत्रित किये जाने हेतु कार्यवाही की। कृषि विभाग के अधिकारीयों द्वारा सतत निगरानी रखकर टिड्डियों के नियंत्रण हेतु किसानों को जागरूक कर सलाह भी दी जा रही है। उन्होंने बताया टिड्डीयों का एक बडा दल पुन: देवास जिले में प्रवेश करने की संभावना है चूंकि सघनता (2-3 किलो मीटर का दायरा) अधिक होने के कारण सभी को समाप्त नहीं किया जा सकता ऐसी स्थिति में आगे बढऩे की प्रबल संभावना है। किसानों से अपील है कि जिले के किसी भी क्षेत्र में टिड्डी दल दिखाई देता है तो तुरन्त उसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी या वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, तहसीलदार या अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कृषि या उपसंचालक कृषि या जिले के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07272-22206 0 पर तत्काल सूचित करें साथ ही यदि किसी क्षेत्र में टिड्डी दल की संख्या कम मात्रा में दिखाई दे तो अपने स्तर से अनुशंसित दवाई का छिड़काव करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो