scriptचने लेकर पहुंचे किसान चार दिन से थे परेशान, किया चक्काजाम | dewas news | Patrika News

चने लेकर पहुंचे किसान चार दिन से थे परेशान, किया चक्काजाम

locationदेवासPublished: May 28, 2020 06:00:13 pm

बारदान की कमी के कारण नहीं हो रही थी चने की खरीदी

चने लेकर पहुंचे किसान चार दिन से थे परेशान, किया चक्काजाम

चने लेकर पहुंचे किसान चार दिन से थे परेशान, किया चक्काजाम

देवास/कन्नौद।बारदान की कमी के चलते अब चने की खरीदी भी प्रभावित हो रही हैं। किसान चार दिन पहले चने लेकर पहुंचे लेकिन बारदान की कमी बताकर खरीदी नहीं की गई। भीषण गर्मी में जब किसानों का सब्र जवाब दे गया तो उन्होंने नगर परिषद चौराहे के मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह चक्काजाम कर दिया।
किसानों के सड़क पर आने से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी के लिए केंद्र पर पहुंचने के लिए एसएमएस के माध्यम से किसानों को सूचना दी जा रही है। उसी के अनुसार किसान अपनी उपज बेचने कृषि उपज मंडी कन्नौद में चार दिनों से इंतजार कर रहे थे। लेकिन वृत्ताकार समिति एवं विपणन सेवा सहकारी समिति वारदान की कमी के चलते चने की खरीदी नहीं कर रही थी। परेशान किसानों का सब्र का बांध टूटा, उन्होंने समस्या से विधायक, एसडीएम सहित सभी अधिकारियों को बारदान की कमी से चने की खरीदी नहीं होने से अवगत कराया उसके बाद भी समस्या हल नहीं होने पर बुधवार सुबह 9 बजे इंदौर बैतूल हाइवे तथा खंडवा भोपाल हाइवे के मध्य नगर परिषद चौराहे पर विधायक निवास के समीप चक्काजाम कर सड़कों पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर किसानों की समस्या सुनी तथा समस्या हल करने का आश्वासन दिया उसके बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया। चक्काजाम के दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। किसान इस बात से भी परेशान थे की अपनी चने की उपज किराए की ट्रैक्टर ट्राली लेकर आए हैं, उसका किराया भी लग रहा है। वही मंडी में रुकने पर मच्छरों की समस्या गर्मी से भी हलकान हो रहे है। पीने के पानी की समस्या के कारण भी हम परेशान हैं। हमारी उपज तौले हमे घर जाने दे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो