देवास

कोरोना से संक्रमित होने बाद मिर्जा बाखल के बुजुर्ग की रिपोर्ट आई थी नेगेटिव, उपचार के दौरान तोड़ा दम

कब्रिस्तान में प्रोटोकाल के अनुसार दफनाया गया शव, पुलिस-प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम रही मौजूद, फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं, अन्य किसी बीमारी से पीडि़त होने की बात आई सामने

देवासMay 29, 2020 / 05:48 pm

Chandraprakash Sharma

क्वारंटीन सेंटर से घर जाते समय होम क्वारंटीन की सील हाथ में लगाते हुए।

देवास। कोरोना संक्रमण को लेकर गुरुवार को जिले में राहत रही। 53 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई और सभी नेगेटिव निकलीं। इन रिपोर्ट में सांसद की जांच भी शामिल है। सोनकच्छ के पिलवानी गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सांसद होम क्वारंटीन हुए थे और जांच के लिए नमूने दिए थे। उधर करीब सात दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए शहर के मिर्जा बाखल निवासी एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। हालांकि कोरोना संक्रमण से वो उबर गए थे क्योंकि एक रिपोर्ट नेेगेटिव आ चुकी थी। इसके बाद भी सावधानी रखते हुए शव को प्रोटोकाल के अनुसार दफन करवाया गया।
कोतवाली टीआई एम.एस. परमार के अनुसार प्रोटोकाल के अनुसार शव को दफन करवाया गया, हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना के कारण मृत्यु की पुष्टि नहीं की क्योंकि रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को शहर सहित अंचल के ६२ और संदिग्ध मरीजों के नमूने कोरोना जांच के लिए भेजे हैं। जिले में अब तक कुल 1960 नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें से 1722 नेगेटिव निकल चुके हैं। 122 संदिग्धों की रिपोर्ट आना शेष है। इंदौर मेें भर्ती फतनपुर के मरीज को जोड़ा देवास की सूची में देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के गांव फतनपुर के निवासी 55 साल के एक व्यक्ति को बुधवार को इंदौर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इंदौर के ही एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। देवास पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग ने गांव में सेनेटाइजेशन, स्क्रीनिंग व अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं बुधवार को ही शुरू कर दी थीं। इस मरीज को गुरुवार को देवास जिले की सूची में जोड़ा गया है।
तीन परिवारों के 20 सदस्यों को क्वॉरंटीन सेंटर से घर भेजा
दो-तीन दिन पहले मिले नए संक्रमित मरीजों के परिवारों के परिजनों व संपर्क में आने वालों को क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया था। गुरुवार को इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इनको सेंटर से होम क्वारंटीन किया गया। जिला कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय के अनुसार तीन परिवारों के 20 लोगों को घर भेजा गया। इनके हाथों में होम क्वारंटीन की सील भी लगाई गई। तीन और मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज गुरुवार को तीन और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद और जांच में पूरी तरह स्वस्थ पाए जाने पर इनको डिस्चार्ज किया गया। इस अवसर पर इनको सुरक्षा किट दी गई। इनमें से अधिकांश मरीज शांतिपुरा क्षेत्र के हैं। इनको मिलाकर जिले के अब तक ५९ मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। गुरुवार तक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या ९४ थी। इसमें से ९ की मौत हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस 26 हैं।
झुग्गी बस्ती में संदिग्ध की चर्चा, पुलिस भी पहुंची
उधर शहर के शिवाजीनगर क्षेत्र स्थित झुग्गी बस्ती में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के मिलने की चर्चा सोशल मीडिया पर गुरुवार को चली। इसके बाद यहां पर पुलिस जवान भी पहुंचे और कुछ लोगों से बात करके रवाना हो गए। बताया जा रहा है जिस व्यक्ति के संदिग्ध होने का पता चला है वो इंदौर में भर्ती है, उसे देवास से रैफर किया गया था। हालांकि मामले की अधिकृत पुष्टि समाचार लिखे जाने तक पुष्टि नहीं हो सकी थी। इस संंबंध में सीएमएचओ डॉ. आरके सक्सेना, जिला कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. मालवीय से मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन इन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.