scriptकाले-घने बादलों के कारण शाम को हो गया रात जैसा अंधेरा, कई क्षेत्रों में गुल रही बिजली | dewas news | Patrika News

काले-घने बादलों के कारण शाम को हो गया रात जैसा अंधेरा, कई क्षेत्रों में गुल रही बिजली

locationदेवासPublished: Jun 14, 2020 05:31:07 pm

काले-घने बादलों के कारण शाम को हो गया रात जैसा अंधेरा, कई क्षेत्रों में गुल रही बिजली

काले-घने बादलों के कारण शाम को हो गया रात जैसा अंधेरा, कई क्षेत्रों में गुल रही बिजली

काले-घने बादलों के कारण शाम को हो गया रात जैसा अंधेरा, कई क्षेत्रों में गुल रही बिजली

देवास। जून का पहला पखवाड़ा समाप्त होने वाला है। जून की शुरुआत में निसर्ग चक्रवात के कारण जिले में दो से तीन दिनों तक अलग-अलग क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश का दौर चला।
उसके बाद से मौसम सामान्य है, तेज धूप भी खिल रही है और बीच-बीच में बारिश भी हो रही है। ऐसे में उमस के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। अगले कुछ दिनों में मानसून की दस्तक होने की उम्मीद है, इससे पहले जिले में प्री मानसून एक्टिविटी शुरू हो गई है। शनिवार को दिनभर तेज धूप खिली रही, इसके कारण गर्मी का असर रहा। दोपहर बाद आसमान में बादलों का डेरा लगना शुरू हुआ, इस दौरान उमस बढ़ गई। इसके बाद शाम को तेज हवा चली, इसके कारण कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम ६.१५ बजे से बूंदाबांदी के बाद ६.३० बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया जो रुक-रुककर ४० मिनट से भी अधिक समय तक चलता रहा। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हुई। काले बादलों के कारण शाम को ही इतना अंधेरा छा गया था जैसे रात हो गई हो। बारिश के दौरान व बाद में बादलों की गडग़ड़ाहट भी हुई। अचानक बारिश के कारण कई लोग भीग गए वहीं कुछ ने बचने के लिए दुकानों, यात्री प्रतीक्षालयों, कार्यालयों के बाहर शरण ली।

ट्रेंडिंग वीडियो