देवास के समीप खेत में आग, प्याज की फसल सहित भूसा खाक
-ग्राम मेंढकीचक की घटना, सिंचाई वाले पाइप भी आए आग की चपेट में
देवास
Published: April 07, 2022 04:41:44 pm
देवास. तेज गर्मी के दौर में शहर से लेकर अंचल तक शुरू हुआ आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं मकान, दुकान आग की भेंट चढ़ रहे है तो कहीं खेतों में फसल, भूसा, नरवई स्वाहा हो रही है। देवास से लगे ग्राम मेंढकीचक में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। नरवई में आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कई बीघा खेत चपेट में आ गए, काबू पाते-पाते नरवई सहित प्याज की फसल जल गई। किसान के अनुसार एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मेंढकीचक में रमेश पटेल के खेत हैं। इन्हीं खेतों में डीपी भी लगी हुई है। किसान के परिजनों के अनुसार इसी डीपी में शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी से आग लगी। नरवई से आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही देर में आसपास के पूरे खेत चपेट में आ गए। गांव के आसपास काफी दूर से आसमान में काला धुंआ नजर आया। सूचना मिलने पर देवास से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी देर की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। बताया जा रहा है कि आग दोपहर करीब एक बजे लगी, आग में सिंचाई में काम आने वाले पाइप भी जल गए। गौरतलब है कि पिछले करीब 20 दिनों के अंदर जिलेभर में आग लगने की 25 से अधिक छोटी-बड़ी घटनाएं हो चुकी है। लोहारपिपल्या, विजयागंज मंडी, सिंगावदा, भैरवाखेड़ी आदि क्षेत्रोंं लाखों रुपए की गेहूं की फसल स्वाहा हो चुकी है। वहीं पानीगांव, नाचनबोर आदि गांवों में मकान आग से जल चुके हैं। दूरस्थ अंचल में समय पर दमकल वाहन नहीं पहुंच पाने से नुकसानी का आंकड़ा बढ़ रहा है।

देवास के समीप खेत में आग, प्याज की फसल सहित भूसा खाक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
