बायपास पर धू-धू कर जला रुई से भरा ट्रक, कई घंटे लगे काबू पाने में
-रसूलपुर चौराहा-टोलनाके के बीच की घटना, रुई सहित ट्रक खाक
देवास
Updated: April 16, 2022 01:38:24 pm
देवास. रुई भरकर इंदौर की ओर से भोपाल की ओर जा रहा एक महाराष्ट्र पासिंग ट्रक शनिवार अल सुबह अज्ञात कारणों के चलते आग की चपेट में आ गया। आग का पता चलते ही ड्राइवर क्लिनर उतर गए और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। धू-धू कर पूरी रुई व ट्रक खाक हो गया। औद्योगिक पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ट्रक (एमएच18बीजी6355) में अल सुबह करीब सवा तीन बजे अचानक आग लगी। सूचना मिलने के बाद नगर निगम से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे तब तक ट्रक पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुका था। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन काफी देर तक आग कम ही नहीं हुई। मौके पर एक-एक टैंकर व लॉरी को बुलाया गया और उनकी मदद से भी आग पर पानी डाला। काबू पाते-पाते सुबह हो गई और सब कुछ खाक हो गया। सुबह ८ बजे तक भी ट्रक से रुक-रुककर धुंआ निकल रहा था। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद चालक व क्लिनर वहां से भाग गए थे। जब दमकल वाहन मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां पर कोई नहीं मिला था। बायपास पर पूर्व में भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। कुछ साल पहले दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद अंदर केबिन में फंसकर एक व्यक्ति जिंदा जल गया था, बाद में उसकी पहचान के लिए डीएनए जांच करवाई गई थी। शुक्रवार को इंदौर-बैतूल हाइवे पर चापड़ा क्षेत्र में गुराडिय़ाकला फाटे के निकट कार आग की चपेट में आकर खाक हो गई थी, गनीमत रही कि इसमें भी कोई जनहानि नहीं हुई थी।

बायपास पर धू-धू कर जला रुई से भरा ट्रक, कई घंटे लगे काबू पाने में
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
