मोती बंगला, पुष्पकुंज कॉलोनी क्षेत्र में जली थी केबल
विविकं सिविल लाइन जोन के अंतर्गत आने वाले मोती बंगला व उज्जैन रोड के पुष्पकुंज कॉलोनी क्षेत्र में दो दिन पहले केबल जलने के दो मामले सामने आए थे। इन दोनों में शिकायत केंद्र पर जानकारी आई थी। दोनों की घटनाएं 5 मई देररात की थीं।
विविकं सिविल लाइन जोन के अंतर्गत आने वाले मोती बंगला व उज्जैन रोड के पुष्पकुंज कॉलोनी क्षेत्र में दो दिन पहले केबल जलने के दो मामले सामने आए थे। इन दोनों में शिकायत केंद्र पर जानकारी आई थी। दोनों की घटनाएं 5 मई देररात की थीं।
कई कॉलोनियों में दिनभर में कई बार गुल हो रही बिजली
तेज गर्मी के दौर में बिजली की खपत में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसका असर बिजली प्रदाय व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। कई कॉलोनियों में बार-बार बिजली गुल हो रही है। सुबह से लेकर शाम तक पांच से छह बार भी बिजली कुछ-कुछ मिनट के लिए जाने की स्थिति बन रही है।
तेज गर्मी के दौर में बिजली की खपत में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसका असर बिजली प्रदाय व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। कई कॉलोनियों में बार-बार बिजली गुल हो रही है। सुबह से लेकर शाम तक पांच से छह बार भी बिजली कुछ-कुछ मिनट के लिए जाने की स्थिति बन रही है।