विद्यार्थियों को पढ़ाई न लगे बोझ, अभिरुचि की पहचान कर मिलें आगे बढऩे के अवसर इसलिए शिक्षक प्रशिक्षण में सीख रहे गुर
-देवास, सोनकच्छ, टोंकखुर्द के 41 हाईस्कूल के 82 शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण पूर्ण, अन्य तीन ब्लॉक का प्रशिक्षण 30 मई से कन्नौद में
देवास
Updated: May 29, 2022 05:26:35 pm
देवास. विद्यार्थियों में प्रतिदिन स्कूल आने की इच्छा जाग्रत करने, उनको सिर्फ पढ़ाई ही नहीं अन्य गतिविधियों से जोड़कर अभिरुचि का पता लगाने व आगे बढ़ाने के अवसर देने के लिए इन दिनों शिक्षक-शिक्षिकाएं सतत व्यापक मूल्यांकन प्रशिक्षण में गुर सीख रहे हैं। देवास, टोंकखुर्द व सोनकच्छ के 41 हाईस्कूलों के 82 शिक्षक-शिक्षिकाओं का तीन दिनी प्र्रशिक्षण मॉडल स्कूल बालगढ़ देवास में शनिवार को पूरा हो गया। अब शेष तीन अन्य विकासखंड के करीब 110 शिक्षक-शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 30 मई से कन्नौद में शुरू होगा।
जिलास्तर पर 26 मई से शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई थी। इससे पहले जिलेभर के 11 चयनित मास्टर ट्रेनरों को प्रशासनिक अकादमी भोपाल में 17 से 21 मई तक प्रशिक्षण दिया गया था। इन मास्टर ट्रेनरों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया। अब यही मास्टर ट्रेनर 30 मई से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्नौद में कन्नौद, खातेगांव, बागली के हाईस्कूलों के करीब 110 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण देंगे। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एडीपीसी ओपी दुबे ने बताया कि यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से कक्षा नौंवी व दसवीं के विद्यार्थियों का स्किल डेवलप करने, नियमित स्कूल आने के प्रति उनका रुझान बनाए रखने, सतत मूल्यांकन, अभिरुचि की पहचान करने व उसमें आगे बढ़ाने के लिए काम करने पर केंद्रित है। तीन दिनों तक चले प्रशिक्षण में जिला शिक्षाधिकारी एचएल खुशाल ने रोजाना उपस्थित होकर शिक्षक-शिक्षिकाओं को मार्गदर्शन दिया और उनका उत्साह बढ़ाया। शिक्षक-शिक्षिकाओं को विभिन्न गतिविधियों, स्पर्धाओं में भी शामिल करवाया गया। यह प्रशिक्षण वैसे तो हर साल होता है लेकिन दो साल के लंबे कोरोना काल के बाद इसकी उपयोगिता बढ़ गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिक्षक-शिक्षिकाएं अपनी-अपनी शाला में विद्यार्थियों के लिए नवाचार करेंगे, इसके माध्यम से विद्यार्थियों को यह एहसास कराया जाएगा कि स्कूल में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं होती, अन्य गतिविधियों से उनका जुड़ाव स्कूल से बनाए रखने के प्रयास किए जाएंगे।

विद्यार्थियों को पढ़ाई न लगे बोझ, अभिरुचि की पहचान कर मिलें आगे बढऩे के अवसर इसलिए शिक्षक प्रशिक्षण में सीख रहे गुर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
