आदिवासी संगठनों के प्रदर्शन के बाद खातेगांव टीआई को हटाया, दो और थानों के प्रभारी बदले
-कंट्रोल रूम में समय पर अपडेट नहीं हो रही तबादलों की सूचना, स्टॉफ के तबादलों, निलंबन से कई थानों में फोर्स होता जा रहा कम
देवास
Published: May 30, 2022 04:27:34 pm
देवास. जिले के हरणगांव क्षेत्र के रतनपुर निवासी रामदेव काकोडिया के साथ कथित रूप से खातेगांव टीआई के केबिन में मारपीट करने, बाद में उसके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई करने के मामले में पिछले दिनों आदिवासी संगठनों ने बड़ा प्रदर्शन खातेगांव में किया था। उस दौरान विभिन्न मांगों सहित टीआई को हटाने की मांग प्रमुखता से उठी थी। उसके बाद खातेगांव टीआई सुनील शर्मा को हटा दिया गया है। उनकी जगह सतवास टीआई विक्रांत झांझोट को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सतवास में पुलिस लाइन से थाना प्रभारी कुंवरलाल को भेजा गया है। हरणगांव थाने से प्रभारी राजेश बारेला को बिजवाड़ पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ किया गया हैं वहीं बिजवाड़ सहायता केंद्र के प्रभारी अरविंद भदौरिया को हरणगांव थाना प्रभारी बनाया गया है। खास बात यह है कि आदेश कुछ दिन पहले जारी हो चुके थे लेकिन कंट्रोल रूम के पास रविवार शाम तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी।
गौरतलब है कि थानों, चौकियों व सहायता केंद्रों में बदलाव तथा एक थाने से दूसरे में पहुंचाने का पुलिस विभाग में कोई निर्धारित मापदंड नहीं है। यही स्थिति एएसआई, एसआई के तबादलों में भी है। कई एसआई, एएसआई एक साल के अंदर तीन से चार थानों में एक के बाद एक स्थानांतरित होकर पहुंच रहे हैं, वहीं पारिवारिक परिस्थतियों की वजह से तबादला करवाने के लिए कई आरक्षक व प्रधानारक्षक वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं देता। पिछले कुछ माह में निलंबन, लाइन अटैच व तबादलों के कारण कई थानों में स्टॉफ की और कमी होती जा रही है। यहां से कर्मचारी, अधिकारी हटा तो दिए जाते हैं लेकिन उनकी जगह दूसरा नहीं पदस्थ किया जाता। यही हाल रिटायरमेंट के बाद खाली होने वाले पदों का भी है।

आदिवासी संगठनों के प्रदर्शन के बाद खातेगांव टीआई को हटाया, दो और थानों के प्रभारी बदले
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
