छोटी बातों पर खत्म हो रहा जिंदगी से मोह, 10 दिनों में फंदे पर लटके चार को बचाया
-पिछले एक माह में 25 से अधिक लोगों ने फंदे पर लटककर, जहर खाकर दी जान
देवास
Published: June 07, 2022 03:24:51 pm
देवास. छोटी-छोटी बातों को लेकर पारिवारिक विवाद या अन्य किसी तरह की परेशानी में लोगों की सहनशक्ति खत्म होती जा रही है। कहासुनी के बाद लोग तुरंत डिप्रेशन में जा रहे हैं और आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं। शहर सहित अंचल में रोजाना कहीं न कहीं कोई न कोई या तो फंदे पर लटक रहा है या फिर जहरीला पदार्थ खा रहा है। इसी बीच 10 दिनों के अंदर तीन लोगों को फंदे पर लटकने के बाद बचाने में परिजनों व पड़ोसियों व पुलिस सतर्कता भी काम आई है। रविवार को ऐसा ही मामला रानीबाग में हुआ जहां पति से कहासुनी के बाद फंदे पर लटकी महिला को पुलिस ने बचा लिया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया, महिला की हालत सामान्य है। पिछले महीने भी कालानी बाग में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते फंदे पर लटकने का प्रयास किया था, उसे परिजनों व आसपास के लोगों ने बचाया था लेकिन कुछ देर बाद वो कुएं में कूद गया था। लोगों व पुलिस की मदद से निकाला गया था और कोतवाली ले जाकर समझाइश दी गई थी बाद में परिजन उसे ले गए थे। जिले में कुछ माह से हर माह औसतन 25-30 लोग अलग-अलग कारणों के चलते आत्महत्या कर रहे हैं।
प्रकरण-एक
जोया कॉलोनी में लटकी थी किशोरी, मां की चीख सुन दौड़े थे लोग
मीठा तालाब क्षेत्र में स्थित जोया कॉलोनी में रहने वाली एक किशोरी ने 27 मई की रात को अपने घर में पंखे से फंदा बनाया और उस पर लटक गई। यह देख उसकी मां ने उसे संभालते हुए चीख-पुकार की, इसके बाद आसपास से लोग दौड़े। बाद में किशोरी को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद किशोरी को गंभीर हालत में इंदौर रैफर कर दिया गया। धीरे-धीरे उसकी हालत में सुधार हुआ। हालांकि बयान आदि के बाद भी ऐसा कदम उठाने का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है।
प्रकरण-2
दुर्गानगर में युवक लटका था फंदे पर, परिजनों ने बचाया था
३ जून को दुर्गानगर क्षेत्र में रहने वाला एक युवक अज्ञात कारणों के चलते फंदे पर लटक गया था। परिजनों ने देखा तो तुरंत बचाया व उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रैफर कर दिया गया। बाद में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक राहुल चौहान ले जान देने का प्रयास किया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान भी वो धक्का-मुक्की कर रहा था, बाद में कई लोगों ने मिलकर उसे संभाला था।
प्रकरण-3
पति से प्रताडि़त महिला फंदे पर लटकी, पुलिस ने दरवाजा तोड़ बचाया
शहर के रानीबाग क्षेत्र में रहने वाले दंपति में आए दिन विवाद हो रहा था। पत्नी के अनुसार उसका पति लड़कियों से बात करता है और दूसरी शादी करना चाहता है। रविवार सुबह पत्नी ने मोबाइल सिम मांगी तो इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और पति ने मारपीट कर दी। महिला भोपाल की रहने वाली है और उसने प्रेम विवाह किया है। करीब दो साल से देवास में रह रही है। मारपीट के दौरान किसी ने डायल-100 को सूचना दे दी थी, जब महिला फंदे पर लटक रही थी, उसी दौरान पुलिस पहुंच गई, दरवाजा तोड़कर महिला को बचाया गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया, यहां हालत खतरे से बाहर है। महिला की सास ने कहा वो अपने बेटे-बहू से अलग रहती है, क्या विवाद हुआ उसकी जानकारी नहीं है।
वर्जन
अत्यधिक तनाव की स्थिति में लोग आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं। अधिकांश मामलों में परिवार के लोग स्थिति को समझ नहीं पाते। यदि व्यक्ति के स्वभाव में बदलाव आ रहा है, वो ढंग से बात नहीं कर रहा और जिंदगी अच्छी नहीं लगने की बातें कर रहा है तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए। ऐसे में विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या है तो अपने परिजनों, मित्रों आदि से चर्चा करके उसके निराकरण के प्रयास करे।
-डॉ. भारती लाहोरिया, मनोरोग विशेषज्ञ देवास।

छोटी बातों पर खत्म हो रहा जिंदगी से मोह, 10 दिनों में फंदे पर लटके चार को बचाया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
