देवास में शव में श्वास के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा: सर्पदंश से महिला की मौत के बाद पीएम रूम के बाहर झाडफ़ूंक
भौंरासा में रहने वाली महिला को सर्प ने काट लिया था जिससे हो गई थी मौत, एक महिला व एक युवक पहुंचे थे जहर उतारने
देवास
Updated: June 21, 2022 01:46:56 pm
देवास. आज के वैज्ञानिक युग में टोने-टोटकों पर लोगों का विश्वास खत्म नहीं हो रहा है। देवास में मंगलवार सुबह एक महिला के शव में श्वास लाने के लिए जिला अस्पताल पीएम रूम के बाहर तंत्र-मंत्र का सहारा लिया गया, हालांकि इससे कुछ फायदा नहीं हो सका।
शहर से करीब 15 किमी दूर स्थित भौंरासा में रहने वाली 30 वर्षीय अर्चना पति अखिलेश अनोटिया को सोमवार रात को सर्प ने काट लिया। काटने से हुए दर्द के बाद महिला नींद खुली उसने पति को बताया जिसके बाद क्षेत्र में सर्पदंश का उपचार करने वाले किसी व्यक्ति के पास ले जाया गया, बाद में अर्चना को जिला अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में पीएम रूम के बाहर परिजनों ने झाड़ फूंक करने वाले एक युवक व एक महिला को बुलवाया जिन्होंने हाथ में कुछ झाड़ी लेकर बाहर से मंत्र पढ़े, अंदर जाकर महिला को देखने के लिए कहा, कुछ नहीं होने पर बाद में वो लौट गए। गौरतलब है कि बारिश का सीजन शुरू होते ही जहरीले जीव-जंतुओं सर्प, गोयरा, दीवड़ आदि के द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं बढ़ गई हैं। हर साल इस सीजन में जिले में सर्पदंश से 10-15 लोगों की जान चली जाती है। कई मामलो में झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ जाने से उपचार में देर भी हो जाती है। इस वर्ष सर्पदंश की जिले में आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें से कई में सर्प जहरीली प्रजाति का नहीं होने से लोगों की जान बच गई है।

शव में श्वास के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा: सर्पदंश से महिला की मौत के बाद पीएम रूम के बाहर झाडफ़ूंक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
