देवास: 85 प्रतिशत से अधिक दो पहिया वाहन चालक नहीं कर रहे हेलमेट का उपयोग, जल्द होगी सख्ती
देवासPublished: Oct 09, 2022 03:06:07 pm
-अधिकांश के पास हेलमेट नहीं, कई करते हैं अधिक वजन, गर्मी लगने व घबराहट होने की बहानेबाजी


देवास: 85 प्रतिशत से अधिक दो पहिया वाहन चालक नहीं कर रहे हेलमेट का उपयोग, जल्द होगी सख्ती
देवास. शहर व अंचल में बेलगाम यातायात, लगातार हो रहे हादसे, वाहनों की रेलमपेल के बीच खुद की सुरक्षा को लेकर दो पहिया चालक व सवार गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। जिले में करीब 85 प्रतिशत से ज्यादा दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं जबकि हादसों में जान गंवाने वालों में सबसे अधिक संख्या सिर में चोट लगने (हेड एंज्युरी) वालों की ही है। यातायात विभाग समय-समय पर सडक़ सुरक्षा सप्ताह, जागरुकता कार्यक्रम करके लोगों से हेलमेट के उपयोग का अनुरोध भी करता है लेकिन इसका अधिक असर नजर नहीं आ रहा है। आम लोगों में अधिकांश के पास हेलमेट है ही नहीं, जिनके पास है वो इसे लगाने पर गर्मी लगने, वजन लगने, सिर दर्द होने, घबराहट होने के बहाने बनाते हैं। वहीं हेलमेट लगाने के मामले में यातायात विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। न्यायालय के आदेश के बाद हेलमेट को लेकर आगामी दिनों पुलिस की सख्ती बढऩे वाली है, इस बार सिर्फ समझाइश ही नहीं जुर्माने की कार्रवाई भी होना तय माना जा रहा है।
50 प्रतिशत से अधिक वाहन चालकों के पास नहीं हेलमेट!
जिले में दो पहिया वाहन चालकों में 50 प्रतिशत से अधिक के पास हेलमेट नहीं होने की जानकारी सामने आई है। यातायात विभाग के अधिकारी भी इस बात को मानते हैं। कई संस्थाओं द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों को नि:शुल्क हेलमेट भी वितरित किए जाते हैं। जिले में दो पहिया वाहनों के हादसों में मौतों का आंकड़ा सबसे ज्यादा हेड इंज्युरी का ही है। ऐसे में हेलमेट की उपयोगिता बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है।
कई साल पहले सख्ती होने पर खरीदे थे सस्ते, हो गए खराब
कई साल पहले हेलमेट को लेकर सख्ती होने के बाद हेलमेट की दुकानों की बाढ़ सी आ गई थी। सडक़ों के किनारे फुटपाथ पर दुकानें सज गई थी और किसी प्रकार की कार्रवाई से बचने के लिए दो पहिया वाहन चालकों ने सस्ते हेलमेट खरीदकर काम चला लिया था जबकि हादसे के दौरान चोट से बचाव के लिए अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट होना चाहिए। जिन्होंने ये हेलमेट खरीदे थे उनमें से कई के खराब हो चुके हैं।
वर्जन
सडक़ हादसे में हेड एंज्युरी के मामलों से हेलमेट बहुत बचाव करता है। हर दो पहिया वाहन चालक को सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना चाहिए। हेलमेट को लेकर चेकिंग अभियान जल्द शुरू हो रहा है, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस संबंध में निर्देशित किया गया है। लोगों को समझाइश देकर जागरुक किया जाएगा, चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।
-सुप्रिया चौधरी, टीआई यातायात देवास।