scriptdewas news | खसरा: पहला टीका 88, दूसरा लग रहा 81 प्रतिशत, बीमारी उन्मूलन के लिए लक्ष्य 95 के ऊपर पहुंचाना | Patrika News

खसरा: पहला टीका 88, दूसरा लग रहा 81 प्रतिशत, बीमारी उन्मूलन के लिए लक्ष्य 95 के ऊपर पहुंचाना

locationदेवासPublished: Nov 06, 2022 04:38:05 pm

9 माह से 5 साल के बच्चों का सर्वे हो रहा, खसरा व रूबेला के टीके की जान रहे स्थिति, फाइनल रिपोर्ट से खसरे के मरीजों का भी चलेगा पता

खसरा: पहला टीका 88, दूसरा लग रहा 81 प्रतिशत, बीमारी उन्मूलन के लिए लक्ष्य 95 के ऊपर पहुंचाना
खसरा: पहला टीका 88, दूसरा लग रहा 81 प्रतिशत, बीमारी उन्मूलन के लिए लक्ष्य 95 के ऊपर पहुंचाना
देवास. जानलेवा व संक्रामक बीमारियों में शामिल खसरे से बचाव के लिए टीका लगाने की दर जिले में पहले व दूसरे टीके में काफी अलग है। पहले टीके का प्रतिशत 88 काफी बेहतर है लेकिन दूसरे टीके में 7 प्रतिशत की कमी दर्ज हो रही है, यह 81 प्रतिशत के आसपास है। इस अंतर को पूरा करते हुए दोनों टीकाकरण की दर को और बढ़ाना है ताकि बीमारी से उन्मूलन की स्थिति तक पहुंचा जा सके। ऐसा करने के लिए टीकाकरण को 95 प्रतिशत तक ले जाना होगा और कम से कम एक साल तक इस स्थिति को रखना होगा। प्रतिशत में सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग का विशेष सर्वे चल रहा है जो ८ नवंबर तक प्रस्तावित है। इसके बाद दो चरणों में नवंबर व दिसंबर में विशेष सत्र आयोजित कर टीकाकरण किया जाएगा। 9 माह से 5 साल तक के बच्चों का सर्वे कार्य आशा कार्यकर्ता, एएनएम की टीमों द्वारा पूरे जिले में किया जा रहा है। इसके तहत खसरा, रूबेला के पहले व दूसरे टीके की स्थिति जानी जा रही है। प्राथमिक स्कूलों, प्ले स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र आदि से भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसके अलावा घरों तक टीमें पहुंच रही हैं और पालकों से बच्चों को टीके लगाने संबंधी जानकारी प्राप्त कर रही हैं। यह अभियान 8 नवंबर तक प्रस्तावित है, इसके बाद जिलेभर की फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी। इसी से यह भी पता चलेगा कि जिले में खसरा से पीडि़त संदिग्ध बच्चे हैं या नहीं। यदि संदिग्ध मिलते हैं तो उनकी जांच करवाई जाएगी।
बाल दिवस से होगी प्रथम चरण की शुरुआत
टीकाकरण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद बाल दिवस 14 नवंबर से पहले चरण के विशेष टीकाकरण सत्र की शुरुआत की जाएगी जो 19 नवंर तक चलेगा। इसके बाद अगले महीने दिसंबर में टीकाकरण का दूसरा चरण 19 से 24 दिसंबर तक चलाया जाएगा। टीके का पहला डोज 9 से 12 माह व दूसरा डोज 16 से 24 माह के बीच लगता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.