scriptदेवास में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत, जानिए आखिर क्यों…? | dewas news | Patrika News

देवास में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत, जानिए आखिर क्यों…?

locationदेवासPublished: Nov 28, 2022 05:20:02 pm

-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता ने दिया है कोतवाली थाने में आवेदन, पुलिस ने कहा चल रही है जांच

देवास में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत, जानिए आखिर क्यों...?

देवास में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत, जानिए आखिर क्यों…?

देवास. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पिछले दिनों राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टंट्या मामा को लेकर टिप्पणी की गई थी, इसके विरोध में देवास में कोतवाली थाने में आवेदन दिया गया है। राधानगर पार्ट-2 निवासी संघ कार्यकर्ता संतोष कुमार वर्मा द्वारा दिए आवेदन में उल्लेख है कि गांधी ने आरएएस जैसे राष्ट्रभक्त संगठन को बदनाम करने नीयत से यह झूठा आरोप लगाया है कि संघ ने टंट्या मामा को फांसी पर चढ़ाने में अंग्रेजों की मदद की थी जबकि ऐतिहासिक सत्य यह है कि अंग्रेेजों ने टंट्या मामा को 1889 में फांसी दी थी, आरएसएस की स्थापना उसके बाद 1925 में हुई थी। गांधी ने यह बयान जानबूझकर संघ की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए दिया है, इस मिथ्या कथन से मेरे जैसे सैकड़ों स्वयंसेवकों की भावनाएं आहत हुई हैं, इस बयान के कारण गांधी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की कृपा करें। इस संबंध में टीआई एमएस परमार ने कहा कि शिकायती आवेदन मिला है, उसकी जांच की जा रही है।
निर्वाचन कार्य में लगे शिक्षक से ऑनलाइन ठग लिए 50 हजार रुपए
जिले के पीपलरावां में एक शिक्षक के साथ करीब 50 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार शासकीय बालक प्रावि पीपलरावां के सहायक शिक्षक करणसिंह सिंदल के साथ यह घटना हुई है। इस संबंध में उनकी ओर से थाना प्रभारी के नाम आवेदन दिया गया है। आवेदन में उल्लेख है कि मैं रविवार को अपने कार्यालय में मतदाता निर्वाचन नामावली का कार्य कर रहा था। दोपहर करीब 2.08 बजे एक मोबाइल नंबर से मेरे पास फोन आया और कहा कि मैं बीएलओ बोल रहा हूं, आपका कार्य ऐप पर दिखाई नहीं दे रहा है। इसके बाद एनी डेस्क पर लेकर मुझसे चार बार में ऑनलाइन ठगी 49986 रुपए की कर ली गई। टीआई सीएल कटारे ने बताया मामले में आवेदन मिला है जिसकी जांच की जा रही है, साइबर सेल की मदद ली जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो