scriptdewas news | गर्मी की छुट्टियां पौने चार माह बाद, अभी से कई ट्रेेनों में स्लीपर में वेटिंग | Patrika News

गर्मी की छुट्टियां पौने चार माह बाद, अभी से कई ट्रेेनों में स्लीपर में वेटिंग

locationदेवासPublished: Jan 08, 2023 12:18:37 pm

-सबसे अधिक यात्रियों का दबाव इंदौर-पटना एक्सप्रेस, डॉ. अंबेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस में

गर्मी की छुट्टियां पौने चार माह बाद, अभी से कई ट्रेेनों में स्लीपर में वेटिंग
गर्मी की छुट्टियां पौने चार माह बाद, अभी से कई ट्रेेनों में स्लीपर में वेटिंग
देवास. गर्मी की छुट्टियां शुरू होने में अभी करीब पौने चार माह का समय शेष है लेकिन ट्रेनों में सीटों की मारामारी का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है। देवास से होकर निकलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस, डॉ. अंबेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी में वेटिंग की स्थिति अप्रैल के अंतिम व मई के शुरुआती दिनों में हो गई है। कई यात्री वेटिंग टिकट इस आस में ले रहे हैं कि अभी वेटिंग कम है, करीब पौने चार माह में कन्फर्म हो जाने की संभावना है।
ये हाल हैं इंदौर-पटना एक्सप्रेस के
पटना के लिए दो ट्रेनें (19313 व 19321) सप्ताह में तीन दिन चलती है। देवास से यह सोमवार, बुधवार, शनिवार को पटना के लिए निकलती है। इस ट्रेन में देवास से कानपुर सेंट्रल, लखनऊ के लिए 19 अप्रैल से लेकर 3 मई तक की स्थिति में स्लीपर श्रेणी में वेटिंग लग चुकी है। 19 अप्रैल को स्लीपर में 13, 22 अप्रैल को 11, 24 अप्रैल को 15, 26 अप्रैल को 23, 29 अप्रैल को 28, 1 मई को वेटिंग 25, 3 मई को 10, 6 मई को 19 वेटिंग है। हालांकि देवास से वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्यानगर, पटना के लिए सीटें उपलब्ध हैं। वहीं इसी अवधि मेंं थर्ड एसी व सेकंड एसी में सीटें अभी खाली हैं।
डॉ. अंबेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस की है यह है स्थिति
उप्र, बिहार के करीब दो दर्जन जिलों को कवर करने वाली यह ट्रेन साप्ताहिक है और हर गुरुवार को देवास से कामाख्या के लिए निकलती है। इसमें भी 20 अप्रैल से 4 मई के बीच में स्लीपर में देवास से कानपुर, लखनऊ के लिए वेटिंग लग चुकी है। 20 अप्रैल को स्लीपर में वेटिंग 29, 27 अप्रैल को 45 व 4 मई को वेटिंग 40 के पार हो गई है। हालांकि थर्ड व सेकंड एसी में सीटें खाली हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.