scriptdewas news | अव्यवस्थाओं के छात्रावास: कहीं कंप्यूटर बंद तो कहीं किचन से लेकर कमरों तक नहीं साफ-सफाई | Patrika News

अव्यवस्थाओं के छात्रावास: कहीं कंप्यूटर बंद तो कहीं किचन से लेकर कमरों तक नहीं साफ-सफाई

locationदेवासPublished: Jan 28, 2023 07:45:58 pm

-खाने में चल रहा एक ही मेन्यू, पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं

अव्यवस्थाओं के छात्रावास: कहीं कंप्यूटर बंद तो कहीं किचन से लेकर कमरों तक नहीं साफ-सफाई
अव्यवस्थाओं के छात्रावास: कहीं कंप्यूटर बंद तो कहीं किचन से लेकर कमरों तक नहीं साफ-सफाई
देवास. जिले के छात्रावासों में अव्यवस्थाओं की स्थिति चल रही है। शिकायतों के बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता के आदेश पर एसडीएम, तहसीलदारों ने कुछ छात्रावासों का निरीक्षण पिछले दिनों किया तो कई गड़बडिय़ां सामने आई। कहीं पर खाने पीने की समस्या मिली तो कहीं पर पीने का पानी परेशानी का सबब बना हुआ है। किचन से लेकर कमरों तक साफ-सफाई का अभाव मिला, वहीं कंप्यूटर शोपीस बने नजर आए हैं।
विद्यार्थियों द्वारा मिली शिकायत के बाद पिछले दिनों देवास एसडीएम, तहसीलदार बालक छात्रावास उत्कृष्ट विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे। यहां खाने से लेकर कक्षों, किचन, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। बच्चों ने बताया अक्सर दाल-रोटी, आलू की सब्जी ही मिलती है, ठंड में गर्म पानी की भी सुविधा नहीं है। करीब आधा दर्जन कंप्यूटर बंद हालत में मिले, बताया जा रहा है कि इनको अब तक चालू ही नहीं किया गया है।
एसडीएम प्रदीप सोनी व तहसीलदार आरके हलधर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। यहां अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई, छतों में जो पंखे लगे थे वो गंदे थे। स्कूल के बच्चों ने एसडीएम के सामने शिकायत करते हुआ कहा कि यहां अक्सर एक ही तरह का खाना मिलता है, उन्हें ठंडे पानी से नहाना पड़ता है। किचन व पंखों में गंदगी को देखकर प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय सुधीर सोमानी को साफ-सफाई के निर्देश दिए। बालक छात्रावास में बाहर से आए करीब ८० विद्यार्थी रहते हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों छात्राओं ने भी इसी प्रकार की शिकायतें की थी जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था। एसडीएम सोनी ने बताया बालक छात्रावास की सुविधाओं में दो दिनों में सुधार के निर्देश दिए गए हैं, यदि सुधार नहीं होता या गड़बड़ी मिलती है तो वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार ने किया छात्रावासों का निरीक्षण, मिली खामियां
तहसीलदार पूनम तोमर ने गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व बरोठा रोड स्थित आदिम जाति कल्याण छात्रावास, पिछड़ा वर्ग छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां सामने आई, जिनमें सुधार के लिए निर्देशित किया गया। वहीं निरीक्षण संबंधी रिपोर्ट कलेक्टर सौंपी जाएगी। तहसीलदार तोमर ने बताया शौचालयों में सफाई का अभाव, कंप्यूटर खराब, आरओ खराब होने, पीने के पानी की समस्या आदि पाया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.