scriptdewas news | पिता को खो चुकीं-आर्थिक स्थिति ठीक नहीं: स्कूल स्टॉफ ने बालिकाओं को दिलाई साइकिलें | Patrika News

पिता को खो चुकीं-आर्थिक स्थिति ठीक नहीं: स्कूल स्टॉफ ने बालिकाओं को दिलाई साइकिलें

locationदेवासPublished: Jan 27, 2023 03:16:57 pm

-चिमनाबाई हासे में कक्षा दसवीं की हैं छात्राएं, शहर की सीमा में ही रहने के कारण नहीं मिल पा रहा नि:शुल्क साइकिल योजना का लाभ

पिता को खो चुकीं-आर्थिक स्थिति ठीक नहीं: स्कूल स्टॉफ ने बालिकाओं को दिलाई साइकिलें
पिता को खो चुकीं-आर्थिक स्थिति ठीक नहीं: स्कूल स्टॉफ ने बालिकाओं को दिलाई साइकिलें
देवास. शहर के बालगढ़ रोड स्थित चिमनाबाई हायर सेकंडरी की दो होनहार छात्राओं को स्कूल स्टॉफ के सहयोग से आने-जाने के लिए साइकिल उपलब्ध करवाई हैं। इन छात्राओं के पिता नहीं हैं और रोजाना-आने के खर्च को वहन करने की उनके परिवार की स्थिति नहीं है। इन छात्राओं की प्रतिभा व आवश्यकता को देखते हुए स्कूल स्टॉफ ने सहयोग किया और करीब 11 हजार रुपए एकत्रित कर साइकिल दिलवाई गई। साइकिल का वितरण शुक्रवार सुबह स्कूल में एडीएम एमएस कवचे, जिला शिक्षाधिकारी एचएल खुशाल, नवागत डीपीसी पीके जैन, चिमनाबाई हायर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्य दिव्या निगम व स्टॉफ की उपस्थिति में किया गया। गौरतलब है कि शहर की सीमा में ही रहने के कारण इन छात्राओं को शासन की नि:शुल्क साइकिल योजना के तहत लाभ नहीं मिल पा रहा था।
चिमनाबाई स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्राएं कक्षा दसवीं में पढ़ाई कर रही हैं। स्कूल में नियमित कक्षाओं के अलावा ये अतिरिक्त कक्षाओं में भी पूरी लगन से भागीदारी करती हैं और दोनों पढऩे में अव्वल हैं। स्कूल आने-जाने में सुविधा के लिए स्टॉफ के सहयोग से साइकिल देने का निर्णय लिया गया। साइकिल मिल जाने के बाद इनका आवागमन में लगने वाला किराया बचेगा, इनके परिवार रोजाना का 40-50 रुपए खर्च उठाने की स्थिति में नहीं हैं। एक छात्रा शहर के बाहरी क्षेत्र एबी रोड स्थित आवासनगर से जबकि दूसरी के पश्चिमी क्षेत्र से लगे मेंढकीचक गांव से आना-जाना करती हैं, स्कूल से दूरी करीब 6-7 किमी होने के कारण किराए में खर्च अधिक होता था जिससे छात्राओं व उनके परिवार को दिक्कतें आ रही थीं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.