scriptdewas news | जिला मुख्यालय को छोडक़र...अंचल में पूरा नहीं हो पा रहा नसबंदी का लक्ष्य, पुरुष नसबंदी एक साल में सिर्फ 14 | Patrika News

जिला मुख्यालय को छोडक़र...अंचल में पूरा नहीं हो पा रहा नसबंदी का लक्ष्य, पुरुष नसबंदी एक साल में सिर्फ 14

locationदेवासPublished: May 12, 2023 02:18:33 pm

-लक्ष्य पूर्ति के प्रयासों में बरोठा ग्रामीण व टोंकखुर्द विकासखंड अन्य की तुलना में पिछड़े

जिला मुख्यालय को छोडक़र...अंचल में पूरा नहीं हो पा रहा नसबंदी का लक्ष्य, पुरुष नसबंदी एक साल में सिर्फ 14
जिला मुख्यालय को छोडक़र...अंचल में पूरा नहीं हो पा रहा नसबंदी का लक्ष्य, पुरुष नसबंदी एक साल में सिर्फ 14
देवास. परिवार नियोजन के स्थायी साधनों में शुमार नसबंदी का लक्ष्य सिर्फ जिला मुख्यालय पर ही पूरा हो रहा है। अंचल में तमाम प्रयासों के बाद भी लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पा रही है। सबसे कम लक्ष्य बरोठा ग्रामीण में पूरा हुआ है। उधर नसबंदी की जिम्मेदारी शत-प्रतिशत रूप से महिलाओं पर ही है, पुरुष इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं, पिछले एक साल में पूरे जिले में मात्र 14 पुरुषों के ही नसबंदी ऑपरेशन हुए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.