scriptdewas news | VIDEO NEWS... धार्मिक आयोजन में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा बोले.. धर्म की भी दुकानें खुल गई हैं | Patrika News

VIDEO NEWS... धार्मिक आयोजन में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा बोले.. धर्म की भी दुकानें खुल गई हैं

locationदेवासPublished: May 26, 2023 12:44:03 pm

सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र का वीडियो वायरल, वहीं देवास में वर्मा ने प्याज की कीमतों को लेकर सीएम पर साधा निशाना

धार्मिक आयोजन में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा बोले.. धर्म की भी दुकानें खुल गई हैं
धार्मिक आयोजन में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा बोले.. धर्म की भी दुकानें खुल गई हैं
देवास. सोनकच्छ विधानसभा में लगातार सक्रिय रहने वाले पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक सज्जनसिंह वर्मा अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। कुछ साल पहले उनके खिलाफ पीपलरावां में नारेबाजी भी हुई थी। अब विधायक वर्मा का एक बयान वायरल वीडियो में सामने आया है जिसमें वो एक धार्मिक आयोजन में धर्म की भी दुकानें खुल गई हैं, यह बोलते नजर आ रहे हैं। यही नहीं उन्होंने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री व कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा पर भी निशाना साधा। वीडियो में पूर्व मंत्री वर्मा के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया व अन्य नेता नजर आ रहे हैं, वीडियो कितने दिन पुराना है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि सोशल मीडिया में चल रही चर्चा में यह वीडियो टोंकखुर्द के समीप जिरवाय गांव का बताया जा रहा है।
शिवराज के राज में किसानों को प्याज सडक़ पर फेंकना पड़ रही
वहीं देवास में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा मप्र का किसान खून के आंसू रो रहा है, शिवराज चौहान जैसे अदृष्टिकोण वाला व्यक्ति जिसका दृष्टिकोण ही नहीं है उसके राज में मेरे किसान को प्याज सडक़ों पर फेंकना पड़ रही है। कहीं एक रुपए, डेढ़ रुपए किलो प्याज बिक रही है उस समय तो शिवराज चौहान ने प्याज खरीदी का बड़ा ढोंग किया था, बड़ा ढोल बजाए थे। मेरा शिवराजसिंह चौहान से कहना है मेरे प्रदेश का किसान दुखी रहेगा तो तुम भी सुखी नहीं रह पाओगे। प्याज 10 रुपए किलो कम से कम 10 रुपए किलो खरीदना चालू करिए ताकि मेरे प्रदेश के किसान को उसका सही हक मिल सके।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.