scriptdewas news | VIDEO NEWS... देवास में ऐसा क्या हुआ जो लोगों ने घेरा एसपी कार्यालय, एसपी को बाहर बुलाने की मांग पर अड़े | Patrika News

VIDEO NEWS... देवास में ऐसा क्या हुआ जो लोगों ने घेरा एसपी कार्यालय, एसपी को बाहर बुलाने की मांग पर अड़े

locationदेवासPublished: May 26, 2023 03:27:57 pm

अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने किया प्रदर्शन, सोनकच्छ क्षेत्र में मिले शव व भौंरासा के विवाद के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की

देवास में ऐसा क्या हुआ जो लोगों ने घेरा एसपी कार्यालय, एसपी को बाहर बुलाने की मांग पर अड़े
देवास में ऐसा क्या हुआ जो लोगों ने घेरा एसपी कार्यालय, एसपी को बाहर बुलाने की मांग पर अड़े
देवास. जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के तालोद के समीप जामगोद के जंगल में गुरुवार को पेड़ पर लटके मिले शव के मामले तथा भौंरासा थाना क्षेत्र में एक विवाद के मामले सहित अनुसूचित जाति वर्ग पर हो रहे अत्याचार के विरोध में समाजजनों ने शुक्रवार दोपहर देवास में एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया। शिकायत सुनने के लिए एएसपी मंजीत सिंह चावला आए तो लोग पुलिस अधीक्षक को बाहर बुलाने पर अड़ गए। परिसर में बैठकर नारेबाजी भी की गई। बाद में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और शिकायतें सुनकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर लोग माने।
गुरुवार को सोनकछ तहसील के गांव जामगोद में जंगल में एक पेड़ पर लटकी हुई एक युवक की लाश मिली थी। यह युवक चौबाराधीरा का रहने वाला था तो करीब सात दिनों से लापता था। इस युवक की पहचान दीपक मालवीय के रूप में हुई थी। इस मामले में हत्या कर शव को एसिड से जलाने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। एसपी कार्यालय में जमकर नारेबाजी की गई और ज्ञापन भी सौंपा गया। वहीं भौंरासा के एक मामले में पुलिस द्वारा दलित समाज को टारगेट करने का आरोप लगाकर जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने बताया कि पेड़ पर लटकी लाश के मामले में युवक की हत्या की गई है और उस पर एसिड फेंका गया है जिसको लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग के लिए पहुंचे हैं और मृतक के परिवार को उचित मुआवजे की मांग करते हैं। वही मामले में एसपी संपत उपाध्याय का कहना है कि लाश कई दिन पुरानी लग रही है ऐसा लग रहा है कि वह गर्मी के कारण जल गई है, प्रथमदृष्टया हत्या होना प्रतीत नहीं हो रहा है। इंदौर में शव का पीएम करवाया जा रहा है, पीएम रिपोर्ट से स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी, जो भी स्थिति रहेगी, त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.