scriptdewas news | VIDEO NEWS...लीड केपी कॉलेज में साइंस संकाय चालू करवाने के लिए एनएसयूआई ने प्राचार्य को घेरा | Patrika News

VIDEO NEWS...लीड केपी कॉलेज में साइंस संकाय चालू करवाने के लिए एनएसयूआई ने प्राचार्य को घेरा

locationदेवासPublished: Jun 26, 2023 06:49:40 pm

-स्थानीय जनप्रतिनिधि व शासन द्वारा प्राइवेट कालेजों से मिलीभगत होने की वजह से कॉलेज दूर पहुंचाने, केपी कॉलेज में साइंस नहीं लाने देने का लगाया आरो]

लीड केपी कॉलेज में साइंस विषय चालू करवाने के लिए एनएसयूआई ने प्राचार्य को घेरा
लीड केपी कॉलेज में साइंस विषय चालू करवाने के लिए एनएसयूआई ने प्राचार्य को घेरा
देवास. स्थानीय लीड केपी कॉलेज देवास में साइंस विषय प्रारंभ करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सोमवार को लीड केपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रतनसिंह अनारे का उनके कक्ष में घेराव किया।
पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में प्राचार्य अनारे को आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। विनोद राठौर ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने लीड केपी कॉलेज में साइंस संबंधित विषय इसी सत्र से प्रारंभ करने की मांग की। बताया गया कि केपी कॉलेज से साइंस कॉलेज अलग हो गया है और साइंस कॉलेज यहां से 10 से 12 किलोमीटर दूर शिफ्ट हो गया है जिससे कि बच्चों को आने जाने में बहुत ही परेशानी हो रही है नियम यह कहता है कि जिले का लीड कॉलेज सभी कोर्स संचालित कर सकता है लेकिन हमारे यहां पर साइंस के नाम से कोई कोर्स संचालित नहीं हो रहा है अगर लीड कॉलेज में ही साइंस नहीं रहेगा तो बच्चा मजबूरन पढऩे के लिए प्राइवेट कॉलेज में जाएगा प्राइवेट कॉलेज को क्यों बढ़ावा दिया जा रहा है। यह सरासर दिख रहा है कि सरकार द्वारा प्राइवेट कालेज को लाभ पहुंचाने के लिए देवास नगर से 10 से 15 किलोमीटर दूर कालेज खोला गया है। देवास के स्थानीय जनप्रतिनिधि और शासन द्वारा प्राइवेट कालेजों से मिलीभगत होने की वजह से कॉलेज इतनी दूर पहुंचाया है और ना ही केपी कॉलेज में साइंस लाने दे रहे हैं।
6 माह पूर्व भी दिया गया था ज्ञापन, नहीं दिया गया ध्यान
6 महीने पूर्व ज्ञापन दिया था कि साइंस कॉलेज लीड कॉलेज में लाया जाए हमारे द्वारा लगातार आंदोलन किए गए और कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपके लीड कॉलेज में साइंस संचालित होगा। अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया और ना ही लीड कॉलेज में साइंस चालू किया गया। इस सत्र में लीड कॉलेज में साइंस नहीं आता है तो हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी कालेज प्रशासन की रहेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.