पंचायत चुनाव : उदयनगर में सगे भाई, मौसेरे भाइयों में जोर आजमाइश, मिर्जापुर में चाचा-भतीजे में टक्कर
उदयनगर पंचायत में जल वितरण की समस्या है प्रमुख मुद्दा, लोग कई साल से हैं परेशान
देवास
Updated: June 20, 2022 03:13:45 pm
देवास/उदयनगर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रचार अब चरम पर पहुंच गया है। कई जगह रोचक मुकाबले होने जा रहे हैं। आदिवासी अंचल उदयनगर में सरपंच पद के लिए कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोंककर जमे हुए हैं। सभी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। उदयनगर में दो सगे भाई व दो मौसेरे भाई भी चुनाव मैदान में हैं। दोनों अपनी अपनी जीत के लिए प्रयासरत हैं। प्रत्याशी व उनके परिजन लोगों से मिलने में लगे हैं। अपने पक्ष में करने हेतु सभी तरह के प्रयास होने लगे हैं। सभी प्रत्याशी पूरे दमखम से लगे हैं पर मतदाता मौन हैं। मतदाता की चुप्पी समझ से परे है, उदयनगर की प्रमुख समस्या पेयजल है। यहां पानी पर्याप्त है किंतु वितरण व्यवस्था जो 35 वर्ष पूर्व लाइन डाली है उस पर ही चल रही है। नवीन पेयजल योजना स्वीकृत है किंतु आज तक प्रारम्भ नही हुई, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के जिम्मेदारोंं से बात करें तो उनके द्वारा शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का कहकर टाल दिया जाता है वहीं पंचायत से व्यवस्था नहीं संभल पा रही है। अब देखना यह है कि आने वाली पंचायत के ग्राम प्रधान पेयजल की समस्या कितने दिनों में हल सकेंगे। पास की ग्राम पंचायत मिर्जापुर में चाचा-भतीजे की टक्कर है, पिछली बार यहा मामा-भांजे की के बीच मुकाबला हुआ था। पंचायत में जमकर प्रचार चल रहा है। अब देखना है कि ग्राम प्रधान की कुर्सी पर चाचा बैठते है या फिर भतीजे को मौका मिलता है।
यह है उदयनगर व मिर्जापुर पंचायत की स्थिति
उदयनगर पंचायत में सरपंच पद के लिए कुल 8 प्रत्याशी हैंं। इनमें जामसिंह रावत व उनके सगे छोटे भाई घीसालाल रावत भी शामिल हैं। वहीं दांगी परिवार के मौसेरे भाई विजेंद्र दांगी व सतीश दांगी भी चुनाव मैदान में हैं। उधर मिर्जापुर पंचायत में सरपंच पद अनारक्षित है। यहां हज्जू जायसवाल चुनाव मैदान में हैं, वहीं उनके भतीजे मनीष जायसवाल भी किस्मत आजमा रहे हैं।

पंचायत चुनाव : उदयनगर में सगे भाई, मौसेरे भाइयों में जोर आजमाइश, मिर्जापुर में चाचा-भतीजे में टक्कर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
