scriptdewas police news | अंचल के कई संवेदनशील व दूरस्थ क्षेत्रों में...पुलिस सहायता केंद्र-चौकी की दरकार, बड़ी घटना होने पर पहुंचने में लग जाता है अधिक समय | Patrika News

अंचल के कई संवेदनशील व दूरस्थ क्षेत्रों में...पुलिस सहायता केंद्र-चौकी की दरकार, बड़ी घटना होने पर पहुंचने में लग जाता है अधिक समय

locationदेवासPublished: Aug 08, 2023 12:50:11 pm

-औद्योगिक क्षेत्र के नागदा, बीएनपी के सिया, उदयनगर के पीपरी, हाटपीपल्या के टप्पा-सुकल्या सहित अन्य थाना क्षेत्रों में है आवश्यकता

 

अंचल के कई संवेदनशील व दूरस्थ क्षेत्रों में...पुलिस सहायता केंद्र-चौकी की दरकार, बड़ी घटना होने पर पहुंचने में लग जाता है अधिक समय
अंचल के कई संवेदनशील व दूरस्थ क्षेत्रों में...पुलिस सहायता केंद्र-चौकी की दरकार, बड़ी घटना होने पर पहुंचने में लग जाता है अधिक समय
देवास. शहर के कुछ व अंचल के कई थाना क्षेत्रों में संवेदनशील व दूरस्थ क्षेत्रों में न तो पुलिस की न तो चौकियां हैं, न ही सहायता केंद्र। ऐसे में कई बार बड़ी घटना होने पर पुलिस समय पर नहीं पहुंच पाती है जिससे कई तरह की दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ जाता है। आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों में इनकी दरकार महसूस की जा रही है, इसके लिए कुछ प्रयास भी किए गए लेकिन धरातल पर कुछ विशेष उपलब्धि फिलहाल नजर नहीं आ रही है। शहर के समीप ग्राम नागदा, एबी रोड पर शिप्रा व सिया में भी पुलिस की तैनाती समय-समय पर रहने की जरूरत है। वहीं अंचल में हाटपीपल्या के टप्पा सुकल्या क्षेत्र, उदयनगर के पीपरी क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्रों में कम से कम सहायता केंद्रों के माध्यम से ही पुलिस की मौजूदगी होने से कई घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा सकती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.