पंचायत चुनाव: बारिश के दौर में मौसम खुला, सुबह मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें, 11.30 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान
-खरीफ फसलों की बोवनी का सीजन भी चल रहा, समय निकालकर वोट देने पहुंच रहे किसान
देवास
Published: June 25, 2022 12:05:53 pm
देवास. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले के कन्नौद, खातेगांव व बागली विकासखंड में 842 मतदान केंद्रों पर आज शनिवार को मतदान चल रहा है। बारिश के सीजन में चुनाव वाले अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खुला हुआ है। सुबह ठंडे मौसम में अधिकांश केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आईं। इन दिनों अंचल में खरीफ फसलों की बोवनी भी चल रही है, इससे मतदान के प्रतिशत पर कुछ असर पडऩे की संभावना बनी हुई, हालांकि काफी संख्या में किसान बोवनी कार्य से समय निकालकर केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। आला अधिकारी दो दिनों से चुनाव वाले क्षेत्रों में ही डटे हुए हैं। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला व पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने तीनों विकासखंडों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया, कुछ जगह उन्होंने मतदान प्रक्रिया धीमी होने पर गति लाने के भी निर्देश दिए। मतदान केंद्रों के अंदर व बाहर की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मतदान के लिए सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। सुबह दो-तीन घंटे केंद्रों पर लंबी कतार लगने के बाद कई केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम होने लगी, हालांकि इसी दौरान कई केंद्रों पर भीड़ बनी रही। मतदान के अंतिम दौर के पहले एक बार फिर से केंद्रों पर भीड़ लगने के कयास लगाए जा रहे हैं। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1500 से अधिक पुलिस अधिकारी व जवान, 850 कोटवारों को तैनात किया गया है। संवेदनशील व अति संवदेनशील केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। इसके अलावा मोबाइल टीमें क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है। सुबह 7 से 11.30 बजे तक करीब 25 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

पंचायत चुनाव: बारिश के दौर में मौसम खुला, सुबह मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें, 11.30 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
