नगरीय निकाय चुनाव प्रक्रिया का अंतिम दौर: 13 नगर परिषदों के लिए शेड्यूल जारी
-कहीं एसडीएम तो कहीं तहसीलदारों को सौंपी गई जिम्मेदारी, बनाए गए पीठासीन अधिकारी
देवास
Updated: August 02, 2022 01:51:47 pm
देवास. नगरीय निकाय चुनाव की अंतिम प्रक्रिया के तौर पर अध्यक्ष व उपाध्यक्षों का चुनाव किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। चुनाव प्रक्रिया के लिए एसडीएम व तहसीलदारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनको पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। चुनाव 8 व 10 अगस्त को करवाए जाएंगे।
निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सोनकच्छ नगर परिषद , भौंरासा नगर परिषद , टोंकखुर्द नगर परिषद , बागली नगर परिषद , हाटपीपल्या नगर परिषद , करनावद नगर परिषद , कांटाफोड़ नगर परिषद , सतवास नगर परिषद , कन्नौद नगर परिषद , खातेगांव नगर परिषद में 8 अगस्त को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष संबंधी चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं पीपलरावां, लोहारदा व नेमावर नगर परिषद में चुनाव प्रक्रिया 10 अगस्त को होगी। सोनकच्छ व पीपलरावां के लिए एसडीएम अभिषेक सिंह, भौंरासा के लिए तहसीलदार राजकुमार हलधर, टोंकखुर्द के लिए तहसीलदार राधा महंत, बागली के लिए एसडीएम शोभाराम सोलंकी, हाटपीपल्या के लिए तहसीलदार सत्येंद्र बैरवा, करनावद के लिए तहसीलदार स्वाति तिवारी, लोहारदा व सतवास के लिए तहसीलदार डॉ. प्रियंका चौरसिया, कांटाफोड़ के लिए तहसीलदार विवेक सोनकर, कन्नौद के लिए एसडीएम प्रिया वर्मा, खातेगांव व नेमावर के लिए एसडीएम त्रिलोचन गौड़ को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। गौरतलब है कि परिणाम आने के बाद से ही कई नगर परिषदों में अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनने के लिए जोड़तोड़ शुरू हो गई थी, पार्षदों को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए कई जतन किए जा रहे हैं। कुछ नगर परिषदों में क्रॉस वोटिंग होने के आसार बन रहे हैं। परिणामों के आधार पर अधिकांश नगर परिषदों में भाजपा प्रत्याशी अध्यक्ष बनने की स्थिति में हैं।

नगरीय निकाय चुनाव प्रक्रिया का अंतिम दौर: 13 नगर परिषदों के लिए शेड्यूल जारी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
