Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह से लौटते समय भीषण हादसा, दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक

इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर नेवरी फाटा-पुष्पगिरि के बीच हादसा, पलटकर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

less than 1 minute read
Google source verification
शादी समारोह से लौटते समय भीषण हादसा, दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक

शादी समारोह से लौटते समय भीषण हादसा, दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक

देवास. एक महीने से भी अधिक समय से चल रहा सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर नेवरी फाटा व पुष्पगिरि के बीच बुधवार देर रात भीषण हादसा हो गया। शादी समारोह में शामिल होकर देवास से लौट रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इंदौर रैफर कर दिया गया। तीनों लोग सोनकच्छ क्षेत्र के गांव रजापुर के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार सड़क हादसा बुधवार देररात करीब दो बजे हुआ। देवास में मिश्रीलालनगर क्षेत्र में स्थित एक गार्डन में विवाह समारोह में शामिल होने के बाद कार से देवास से सोनकच्छ की ओर जा रहे राघवेंद्र सिंह, देवी सिंह व दीपेंद्र सिंह हादसे का शिकार हुए। तेज गति में जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई, अंदर फंसे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए, तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद राघवेंद्र व देवी सिंह को मृत घोषित कर दिया। दीपेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया। गौरतलब है कि पिछले एक माह से शहर के बायपास, एबी रोड, उज्जैन रोड, भोपाल रोड, इंदौर-बैतूल हाइवे सहित अन्य रास्तों में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं जिनमें 32 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कई घायलों ने इंदौर के अस्पतालों में दम तोड़ा है, वहीं कुछ अभी भी गंभीर हालत में भर्ती हैं। हादसों के बढ़े ग्राफ के बीच किसी तरह के प्रयास इनमें कमी लाने के लिए होते नजर नहीं आ रहे हैं।