scriptDoes the kind of cleaning that is happening now take place throughout | अभी जैसी सफाई हो रही है वैसी सालभर होती है क्या? | Patrika News

अभी जैसी सफाई हो रही है वैसी सालभर होती है क्या?

locationदेवासPublished: Aug 23, 2023 12:51:38 am

Submitted by:

rishi jaiswal

दिल्ली से आई टीम, वार्डों का निरीक्षण कर रहवासियों से ले रही फीडबैक, इस बार 9500 का हो रहा है स्वच्छता सर्वेक्षण

 

अभी जैसी सफाई हो रही है वैसी सालभर होती है क्या?
अभी जैसी सफाई हो रही है वैसी सालभर होती है क्या?
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 को लेकर दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम ने शहर में डेरा डाल दिया है। टीम पिछले चार-पांच दिन से शहर में है। टीम के सदस्यों द्वारा शहर के वार्डों में जाकर सफाई कार्य का जायजा ले रही है वहीं लोगों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। उधर सर्वेक्षण के चलते नगर निगम भी सफाई कार्य पर विशेष फोकस कर रहा है। उधर इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ा अलग है। इस बार कई नए बिंदु तय किए गए हैं। वहीं इस बार सर्वेक्षण 9500 अंकों का हो रहा है। जानकारी के अनुसार फील्ड सर्वे के बाद आखिरी में दस्तावेजीकरण किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.