इन्होंने किया रक्तदान
शिविर में समाजसेवी राहुल पवार, प्रतीक सोलंकी, सतीश अग्रवाल, दीपक अकोदिया, संदीप प्रजापत महुडिय़ा, मोहन पालीवाल, देवेंद्र कुमावत, दीपक पटेल, अमित व्यास व आनंद कुमावत भौंरासा ने रक्तदान किया। इस दौरान संस्था युवा देवास दर्शन के जितेंद्र पटेल, मित्राय वेलफेयर सोसायटी के नयन कानूनगो, पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी, दुर्गेश चिल्लौरिया आदि उपस्थित थे।
शिविर में समाजसेवी राहुल पवार, प्रतीक सोलंकी, सतीश अग्रवाल, दीपक अकोदिया, संदीप प्रजापत महुडिय़ा, मोहन पालीवाल, देवेंद्र कुमावत, दीपक पटेल, अमित व्यास व आनंद कुमावत भौंरासा ने रक्तदान किया। इस दौरान संस्था युवा देवास दर्शन के जितेंद्र पटेल, मित्राय वेलफेयर सोसायटी के नयन कानूनगो, पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी, दुर्गेश चिल्लौरिया आदि उपस्थित थे।
जन्मदिन पर पहली बार किया रक्तदान
शिविर में नौसराबाद निवासी सतीश अग्रवाल भी रक्तदान करने पहुंचे। अग्रवाल का शुक्रवार को १९वां जन्मदिन था। जन्मदिन पर वे समाज के लिए कुछ करना चाहते थे इसलिए रक्तदान करने पहुंचे।उन्होंने पहली बार रक्तदान किया।वहीं पांदाजागीर निवासी निवासी दीपक पटेल ने ९वीं बार रक्तदान किया।
शिविर में नौसराबाद निवासी सतीश अग्रवाल भी रक्तदान करने पहुंचे। अग्रवाल का शुक्रवार को १९वां जन्मदिन था। जन्मदिन पर वे समाज के लिए कुछ करना चाहते थे इसलिए रक्तदान करने पहुंचे।उन्होंने पहली बार रक्तदान किया।वहीं पांदाजागीर निवासी निवासी दीपक पटेल ने ९वीं बार रक्तदान किया।
