देवास

बिहार का ‘बुखार’ पहुंचा एमपी, देवास में 8 साल के बच्चे की ‘चमकी’ से मौत!

बिहार के मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में चमकी बुखार का कहर है।
बिहार में इस बुखार के कारण अब तक 164 बच्चों की मौत हो चुकी है।

देवासJun 23, 2019 / 12:01 pm

Pawan Tiwari


देवास. मध्यप्रदेश के देवास जिले के कन्नौद में बुखार के कारण एक बच्चे की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की मौत चमकी बुखार के कारण हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बच्चे में ‘चमकी’ बुखार के लक्षण बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि देवास के कन्नौद में बुखार आने से एक बच्चे की मौत हो गई, बच्चे की मौत की वजह चमकी बुखार ( chamki bukhar ) की आशंका जताई जा रही है। मामला देवास जिले के खाते गांव का है जहां बुखार के बाद एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बच्चे की तबियत बिगड़ने के बाद उसे देवास से इंदौर के एमवाए अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इंदौर में ही इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल डॉक्टरों ने चमकी बुखार की पुष्टि नहीं की है लेकिन आशंका जताई जा रही है बच्चे की मौत चमकी बुखार के कारण हुई है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि बगैर किसी जांच के बुखार की पुष्टि नहीं की जा सकती।
खातेगांव तहसील के ग्राम जामनेर के असलम पिता इब्राहिम खान को शुक्रवार रात तेज बुखार आया था। परिजनों ने गांव के डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने असलम का साधारण इलाज कर दवाई दे दी। लेकिन असलम की तबीयत में सुबह तक कोई सुधार नहीं होने पर परिजन उसे खातेगांव सामुदायिक अस्पताल ले गए। यहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रैफर करने को कहा। परिजनों के अनुसार निजी अस्पताल में दिखाने पर डॉक्टर ने खून के नमूनों की जांच कर बताया कि उसे दिमागी बुखार हो सकता है।

बिहार में चमकी का कहर
बिहार का मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के कई जिले चमकी बुखार (एईएस) की चपेट में हैं। चमकी बुखार के कारण बिहार में अब तक 164 बच्चों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यहां करीब 503 बच्चे चमकी बुखार की चपेट में हैं।
 

Home / Dewas / बिहार का ‘बुखार’ पहुंचा एमपी, देवास में 8 साल के बच्चे की ‘चमकी’ से मौत!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.