अफसरों को निर्देश दिए
विधायक गायत्रीराजे पवार ने बताया कि सभी अधिकारियों को बुलाया है। सभी से पूरी जांच की जानकारी ली है। ९८ बच्चों को वेरिफाय किया जा चुका है जो उस दौरान पैदा हुए थे। परिजनों को उन्हें दिखाया गया है। अभी तक सफलता नहीं मिली है यह दु:ख की बात है। अफसरों को सख्ती से निर्देश दिए हैं कि जल्द बच्ची का पता लगाएं। एसआईटी का गठन किया गया है। साथ ही इनाम भी बढ़ाया गया है। परिजन कंट्रोल रूम में जाकर देख सकते हैं की क्या-क्या जांच अभी तक हुई है।
बच्ची लाकर दें तब यहां से हटेंगे: टीना
उधर दोपहर में बच्ची की मां टीना ने मीडिया से कहा कि आज १५ दिन हो गए लेकिन मेरी बच्ची का कोई पता नहीं है। हमें लगातार यहां से हटने का बोला जा रहा है। यह भी कहा गया कि आप हमारे काम में बाधा डाल रहे हो। बच्ची जब तक लाकर नहीं देंगे तब तक नहीं हटेंगे।
25 हजार इनाम करने की अनुशंसा की
उधर एसपी डॉ. शिवदयालसिंह ने बताया इनाम १० हजार रुपए से २५ हजार रुपए करने के लिए अनुशंसा की है। इस संबंध में आईजी को पत्र लिखा है। एसआईटी में एक महिला डीएसपी को भी शामिल किया गया है। अलग-अलग टीमें जांच कर रही है।
विधायक गायत्रीराजे पवार ने बताया कि सभी अधिकारियों को बुलाया है। सभी से पूरी जांच की जानकारी ली है। ९८ बच्चों को वेरिफाय किया जा चुका है जो उस दौरान पैदा हुए थे। परिजनों को उन्हें दिखाया गया है। अभी तक सफलता नहीं मिली है यह दु:ख की बात है। अफसरों को सख्ती से निर्देश दिए हैं कि जल्द बच्ची का पता लगाएं। एसआईटी का गठन किया गया है। साथ ही इनाम भी बढ़ाया गया है। परिजन कंट्रोल रूम में जाकर देख सकते हैं की क्या-क्या जांच अभी तक हुई है।
बच्ची लाकर दें तब यहां से हटेंगे: टीना
उधर दोपहर में बच्ची की मां टीना ने मीडिया से कहा कि आज १५ दिन हो गए लेकिन मेरी बच्ची का कोई पता नहीं है। हमें लगातार यहां से हटने का बोला जा रहा है। यह भी कहा गया कि आप हमारे काम में बाधा डाल रहे हो। बच्ची जब तक लाकर नहीं देंगे तब तक नहीं हटेंगे।
25 हजार इनाम करने की अनुशंसा की
उधर एसपी डॉ. शिवदयालसिंह ने बताया इनाम १० हजार रुपए से २५ हजार रुपए करने के लिए अनुशंसा की है। इस संबंध में आईजी को पत्र लिखा है। एसआईटी में एक महिला डीएसपी को भी शामिल किया गया है। अलग-अलग टीमें जांच कर रही है।

विधायक पवार ने बच्ची के पिता विशाल से कमरे में बैठकर चर्चा की। उसे समझाया कि पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। अगर बच्ची की मां ऐसे बैठी रही तो उसका स्वास्थ्य खराब हो सकता है साथ ही विधायक ने अफसरों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन की कार्रवाई से बच्ची के परिजनों को अवगत कराया जाए। अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
परिजनों को रात को वाहन से किया रवाना
विधायक के जाने के बाद भी बच्ची के परिजन अनशन पर बैठे रहे। इस दौरान बच्ची की मां टीना की तबीयत थोड़ी नासाज हुई तो उसे दूध व जूस पिलाया गया। इसके बाद समाजजनों ने भी परिजनों को समझाइश दी। रात करीब 8.20 बजे डीएसपी किरण शर्मा, पूर्व पार्षद रूपेश वर्मा की उपस्थिति में बच्ची की मां व अन्य परिजनों को वाहन से शाजापुर के लिए रवाना किया गया।