देवास

इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर सड़क हादसा, तीन दोस्तों की मौत

-बागरी मोहल्ला के रहने वाले थे, एक ने इंदौर ले जाते समय दम तोड़ा

देवासMay 10, 2019 / 01:15 pm

Amit S mandloi

dewas

देवास. शहर के अंदर व आसपास से निकले राजमार्ग हादसों का पर्याय बने हुए हैं। गुरुवार रात करीब एक बजे देवास-भोपाल राजमार्ग पर मिलाप गार्डन के बिल्कुल सामने दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक से सवार तीन दोस्त इसके शिकार हुए जो बागरी मोहल्ला के रहने वाले थे।
ये लोग बाइक (एमपी41एमजेड8066) से जा रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने अशोक यादव, तिलक डाबी को मृत घोषित कर दिया जबकि पवन को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया, बाद में उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे का पता चलने पर बागरी मोहल्ला में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त मोहल्ले के एक ही क्षेत्र में रहते थे। परिजन एकसाथ अंतिम यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं। तीनों मृतक क्षेत्र के पार्षद बाबू यादव के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

बाइक आगे से क्षतिग्रस्त हुई है, अगला टायर भी फट गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा कैसे हुआ। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, हो सकता है उससे कुछ पता चल सके। मामले की जांच जारी है।
-हरीश जेजुरकर, नाहर दरवाजा थाना प्रभारी।

Hindi News / Dewas / इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर सड़क हादसा, तीन दोस्तों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.