scriptVIDEO शहर में पुलिस का सायरन सुनकर क्यों चौंक गए लोग, देखे वीडियो | Flag march dewas police | Patrika News

VIDEO शहर में पुलिस का सायरन सुनकर क्यों चौंक गए लोग, देखे वीडियो

locationदेवासPublished: May 14, 2019 09:17:55 pm

Submitted by:

Amit S mandloi

2 कंपनियां सीआईएसएफ, दो कंपनी आईटीबीपी, एसएएफ 36 बटालियन का सुरक्षाबल

dewas

dewas

देवास .मंगलवार की शाम को पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों से होते फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च पुलिस थाना कोतवाली से प्रारंभ हुआ और कलेक्टर कार्यालय, जिला अस्पताल चौराहा, सयाजी द्वार, सिविल लाइन चौराहा, नगर निगम, एसपी ऑफिस होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरा। फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल के जवानों के अलावा बाहर से आए सुरक्षा बल के जवानों ने भाग लिया। इनमें सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएएफ, पीटीएस उज्जैन का सुरक्षा बल तथा राजगढ़ जिले का पुलिस बल शामिल है।
फ्लैग मार्च से पूर्व थाना कोतवाली में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जवानों को संबोधित किया। कलेक्टर ने सुरक्षा बलों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि देवास जिले में आगामी 19 मई को देवास, सोनकच्छ, हाटपीपल्या व बागली विधानसभा में मतदान कराया जाना है।
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika
इन क्षेत्रों में आपकी सक्रिय भागीदारी व कर्तव्य निष्ठा से शांतिपूर्ण मतदान कराने में जिला प्रशासन सफल होगा

इन क्षेत्रों में आपकी सक्रिय भागीदारी व कर्तव्य निष्ठा से शांतिपूर्ण मतदान कराने में जिला प्रशासन सफल होगा। पुलिस अधीक्षक नेे कहा कि सुरक्षा बलों की दक्षतापूर्वक की गई कार्रवाईयां व सक्रियता से जनता के मन में विश्वास का भाव उत्पन्न होता है और समाज में भय मुक्त वातावरण का निर्माण होता है। रक्षित निरीक्षक ने बताया कि जिले में 2 कंपनियां सीआईएसएफ, दो कंपनी आईटीबीपी, एसएएफ 36 बटालियन का सुरक्षाबल बाहर से प्राप्त हुआ है। इसके अलावा पीटीएस उज्जैन से तथा राजगढ़ से भी पुलिस बल उपलब्ध हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो