झमाझम बाारिश के पहले विवादों की बाढ़, कब्जा, रास्ते बंद करने, मेड़ काटने में मारपीट, चल रहे हथियार
देवासPublished: Jul 10, 2023 12:40:26 am
एक पखवाड़े के अंदर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज किए गए 44 से अधिक जमीन विवाद के प्रकरण


झमाझम बाारिश के पहले विवादों की बाढ़, कब्जा, रास्ते बंद करने, मेड़ काटने में मारपीट, चल रहे हथियार
सत्येंद्र सिंह राठौर देवास. खरीफ फसलों की बोवनी का काम लगभग शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। इस मानसून सीजन की पहली जोरदार झमाझम बारिश का भले ही जिले में बेसब्री से अभी भी इंतजार हो रहा है, उधर इससे पहले जमीन विवादों की बाढ़ सी आ गई है। कहीं परिवारों के बीच तो कहीं पड़ोसी व गांव के अन्य लोगों के बीच जमीन से जुड़े विवाद हो रहे हैं। जमीन पर कब्जा, जबरन बोवनी, रास्ता बंद करने, मेड़ काटने सहित अन्य विवादों के करीब 44 मामले एक पखवाड़े के अंदर दर्ज हो चुके हैं। हाल यह हैं कि बोवनी के लिए लोग मारामारी के साथ ही हथियार चलाने पर भी लोग उतारु हैं। कमलापुर में बोवनी की बात पर पिस्टल निकाली जा चुकी है। वहीं खातेगांव थाना क्षेत्र के चंदवाना में धारदार हथियार विवाद के दौर चल चुके हैं।