scriptFood is not being prepared in the hostel, the students should cook the | छात्रावास में नहीं बन रहा खाना, विद्यार्थी खुद बना रहे | Patrika News

छात्रावास में नहीं बन रहा खाना, विद्यार्थी खुद बना रहे

locationदेवासPublished: Aug 17, 2023 12:43:11 am

Submitted by:

rishi jaiswal

उत्कृष्ट विद्यालय छात्रावास का मामला, विद्यार्थियों ने जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में किया प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

छात्रावास में नहीं बन रहा खाना, विद्यार्थी खुद बना रहे
छात्रावास में नहीं बन रहा खाना, विद्यार्थी खुद बना रहे
देवास. शहर के उत्कृष्ट विद्यालय छात्रावास में 15 दिन से खाना नहीं मिलने से नाराज विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में बुधवार को जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों ने बताया कि कन्या व बालक छात्रावास में विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों ने बताया कि बालक छात्रावास में भोजन बनाने वाला नहीं है जिसके कारण वहां के छात्रों को स्वयं भोजन बनाना पड़ता है। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस दौरान विद्यार्थियों ने कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी भी की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.