scriptअंचल में धूमधाम से विराजे भगवान श्रीगणेश | ganesh festival | Patrika News

अंचल में धूमधाम से विराजे भगवान श्रीगणेश

locationदेवासPublished: Sep 14, 2018 12:50:02 am

भगवान गणेश के प्राकट्य दिवस पर महाआरती, प्रसादी का वितरण

dewas

अंचल में धूमधाम से विराजे भगवान श्रीगणेश

देवास. जिले में कई स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई। इसके साथ ही 10 दिनी उत्सव की शुरुआत भी हो गई।
सोनकच्छ. विघ्न हरण मंगल करण रिद्धि-सिद्धि, यश और वैभव दाता भगवान श्रीगणेशजी का प्राकट्य दिवस भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी गुरुवार को नगर व अंचल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तिलक मार्ग व कालीसिंध मार्ग के संगम पर स्थित नगर के एकमात्र प्राचीन श्रीगणेश मंदिर पर सुबह से ओमप्रकाश शर्मा द्वारा इंदौर के मूंगड परिवार के सदस्यों के हाथों भगवान श्रीगणेश जी की दिव्य प्रतिमा का विधि-विधान से पूजन कराकर , सिंदुर, बरक आदि सामग्रियों से आकर्षक शृंगार किया गया। शृंगार के बाद महाआरती की गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और दर्शन कर श्रीगणेश की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका। आरती के बाद श्रद्धालुओं को नारियल, पंचामृत, फल, मिठाई आदि प्रकार की प्रसादी का वितरण किया गया।
खजराना में लगी
भक्तों की भीड़
कांटाफोड़. नगर में रिद्धि-सिद्धि के दाता गजानन्दजी की घर-घर स्थापना की गई । प्रसिद्ध गणेश मंदिर खजराना में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी देखी गई। शाम को महाआरती के साथ फूल बंगले का आयोजन किया गया । मंदिर को विद्युत लाइट से सुसज्जित किया गया तथा महाआरती की गई । इसी प्रकार पूरा हनुमान मंदिर में श्रीराम सेवा समिति द्वारा , होलानी निवास पर होलानी परिवार द्वारा , सुदामापुरी में सुदामापुरी मित्र मंडल द्वारा गलचौक पर खांडेराव बाबा गणेश उत्सव समिति द्वारा चालित झांकी का निर्माण किया गया, जिसमें श्रीकृष्णा-सुदामा चरित्र दिखाया गया है । नगर की अशासकीय शालाओं में बल-बुद्धि को देने वाले गजानन्द भगवान की स्थापना शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से की गई । दस दिवसीय गणेश उत्सव नगर में धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा मिट्टी के गणेश जी का वितरण सभी शासकीय विभागों में किया।
तीन स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापित
भमोरी. ग्राम भमोरी में गणेश चतुर्थी पर 3 जगह भगवान गणेश की प्रतिमा बैठाई गई। भगवान गणेश की प्रतिमा ढोल नगाड़ों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई प्रतिष्ठा स्थल तक पहुची, जहां पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा श्रीगणेश उत्सव समिति के प्रवीण पाटीदार , अल्केश गामी , श्री राम पाटीदार , महेंद्र डॉक्टर ,धर्मेंद्र पाटीदार सहित सभी सदस्य ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की । वहीं महाकाल गु्रप भमोरी द्वारा भी बड़े धूमधाम से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की जिसमें नरबत सिंह चौहान , पंकज पंवार , सतीश बेडचा सहित अन्य समिति सदस्य साथ थे । नगर में तीसरी जगह कृष्णा क्लब भमोरी द्वारा बंशी बैरागी , सोनू पटेल , प्रदीप बैरागी , गोपाल बैरागी , जितेंद्र विश्वकर्मा व कई सदस्यों ने भगवान गणेश की प्रतिमा आतिशबाजी कर स्थापित की ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो