देवास

बीमा अस्पताल का चौकीदार घर गया तो फिर नहीं उठा

रात्रि ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

देवासNov 18, 2019 / 12:47 am

binod singh

बीमा अस्पताल का चौकीदार घर गया तो फिर नहीं उठा

देवास. बीमा अस्पताल में पदस्थ चौकीदार की शनिवार रात उसके सरकारी आवास में मौत हो गई। रात्रि ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगडऩे पर वह बीच में ही अस्पताल से घर वापस लौट आया था। रविवार सुबह काफी देर तक नहीं उठा तो स्टाफ को चिंता हुई। घर जाकर देखा तो शव पड़ा था, इसके बाद सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई। दोपहर में शव पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। करीब १५ साल पहले चौकीदार के पिता की मौत हृदयाघात से हो गई थी, उसके बाद उनके बेटे को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। मृतक मूल रूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है और यहां अकेला रहता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
उज्जैन रोड से मेंढकीचक की ओर जाने वाले एमआर पर स्थित बीमा अस्पताल में पदस्थ चौकीदार बलदेवसिंह डोंगरा (४५) की शनिवार को रात्रिकालीन ड्यूटी थी। रात करीब ११ बजे तबीयत बिगडऩे के बाद बलदेव अस्पताल परिसर स्थित अपने प्रथम मंजिल वाले सरकारी आवास में आ गया। रविवार को सुबह १०.४५ बजे तक उसके घर का दरवाजा तो खुला था, लेकिन वह किसी को नजर नहीं आया। इसके बाद कुछ लोगों ने घर पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन चढ़ाव के पास वाला दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद स्टाफ का एक कर्मचारी मकान के किनारे से ऊपर चढ़ा और अंदर देखा तो बलदेव का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन व पुलिस को सूचित किया गया। अस्पताल प्रभारी डॉ. सीके कपूर भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने पहुंचकर मौका-मुआयना किया और पड़ोसियों, अस्पताल इंचार्ज, स्टाफ से पूछताछ की। दोपहर करीब १.१५ बजे एंबुलेंस आई, उसके बाद शव को जिला अस्पताल रवाना किया गया। अस्पताल के डॉ. प्रदीप सिंह के अनुसार बलदेव पिछले कुछ माह से बीमार था, उसका उपचार भी चल रहा था। शनिवार रात को तबीयत बिगडऩे के बाद वो घर चला गया था, हृदयाघात से मौत होने की आशंका है। उधर पुलिस के अनुसार परिजन के आने पर पीएम सोमवार को होने की उम्मीद है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्वविक कारण सामने आएगा।
बड़े भाई, परिजन को दी गई सूचना
बीमा अस्पताल की प्रभारी डॉ. कपूर ने बताया बलदेव के पिता नानूराम डोंगरा इसी अस्पताल में पदस्थ थे, १५ साल पहले उनकी मौत हृदयाघात से हो गई थी। उन्हीं की जगह बलदेव को नौकरी मिली थी। बलदेव का परिवार हिमाचल प्रदेश में रहता है। उसका बड़ा भाई वाहन चालक है, उससे स्टाफ ने बात की तो पता चला कि वो कोलकाता में है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। देवास में रहने वाले बलदेव के कुछ दूर के रिश्तेदार घर पर आ गए थे।

Home / Dewas / बीमा अस्पताल का चौकीदार घर गया तो फिर नहीं उठा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.