
कांटाफोड़. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में नृसिंह भगवान का प्राकट्य उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छोटे बालक को प्रहलाद की वेशभूषा पहनाकर श्रंृगारित किया गया। प्रहलाद रूपी बालक को नृसिंह स्वरूप भगवान ने गोद में बैठाया। शाम 6 बजे से नगर की भजन मंडलियों ने प्रस्तुतियां दी। तत्पश्चात भगवान की पूजा अर्चना की गई। इसी प्रकार नगर के श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम जी को नृसिंह रूप में श्रृंगारित किया गया और भगवान नृसिंह का विशेष पूजन अभिषेक एवं आरती मंदिर के पुजारी गोपालदास महंत द्वारा सम्पन्न किया गया, इसके पश्चात भक्तों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।