scriptVIDEO अंजनिलाल का हुआ आकर्षक शृंगार, गूंजें भजन-सुंदरकांड | Hanuman jaynti dewas | Patrika News

VIDEO अंजनिलाल का हुआ आकर्षक शृंगार, गूंजें भजन-सुंदरकांड

locationदेवासPublished: Apr 19, 2019 11:19:17 am

Submitted by:

Amit S mandloi

-पुणे, रतलाम, इंदौर, उज्जैन के फूलों से सजा खेड़ापति सरकार का बंगला

dewas

dewas

देवास. प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, अंजनिलाल हनुमानजी का प्रकटोत्सव शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के दर्जनभर से अधिक हनुमान मंदिरों में विविध धार्मिक आयोजनों के साथ ही भंडारे हुए । सुंदरकांड व रामायण पाठ सहित भजनों की प्रस्तुति दी गई। एमजी रोड स्थित खेड़ापति सरकार, भट्ट बावड़ी स्थित सूर्यविजय हनुमान, बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर, साकेतनगर स्थित बाल हनुमान, इटावा, रेवाबाग व मीरा बावड़ी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, राम-रहीम नगर स्थित रणवीर हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ रही।
खेड़ापति सरकार का दरबार फूल बंगला से सजाया गया था। एक क्विंटल मोगरा फूल पुणे से, दो क्विंटल गेंदा फूल रतलाम से, 500 बंडल जरबरा फूल इंदौर से, 200 बंडल गुलाब के इंदौर से मंगवा कर आकर्षक शृंगार किया गया।
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika
कैलादेवी मंदिर में शाम 6 बजे होगी महाआरती

मां कैलादेवी मंदिर परिसर स्थित मंशा पुरण हनुमान जी की महाआरती शाम 6 बजे से की जाएगी। आयोजनकर्ता मन्नूलाल गर्ग, बृजमोहन अग्रवाल टस्ट अध्यक्ष, रायसिंह सेंधव कार्यक्रम संयोजक, रमन कुमार व्यास, राजेश खत्री, दीपक कुमार गर्ग, नारायण व्यास आदि महाआरती में शामिल रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो