scriptहितग्राहियों को मिली आवासों की चाबी | Housing Benefit | Patrika News

हितग्राहियों को मिली आवासों की चाबी

locationदेवासPublished: Jun 24, 2018 02:40:02 pm

जीडीसी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

dewas

dewas

देवास. मप्र शहरी विकास महोत्सव एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के पुरस्कार वितरण अंतर्गत भागीदारी से किफायती आवास निर्माण इकाइयों के ई-लोकार्पण कार्यक्रम अंतर्गत देवास नगर निगम द्वारा भी शहर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय महारानी पुष्पमालाराजे पवार कन्या महाविद्यालय (जीडीसी) के आडिटोरियम में संपन्न हुए कार्यक्रम में हितग्राहियों को आवासों की चाबी वितरित कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक गायत्री पवार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों के आवासों को पूरा करने में आवासों की योजना के मूर्त रूप लेने से गरीबों का जीवन स्तर उपर उठेगा। उनके परिवारों में संपन्नता आकर उनके सम्मानों में वृद्धि होगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारे द्वारा प्रधानमंत्री आवास के मकानों की चाबी जब सौंपी गई तो लोगों के साथ हमारा एक यादगार क्षण था, जो भुलाया नहीं जा सकता है।
कार्यक्रम में महापौर सुभाष शर्मा ने कहा कि 2022 तक प्रधानमंत्री द्वारा सबके सिरों पर पक्की छतों को देने की अद्भुत योजना है जिसमें गरीबों के मकान के सबसे बड़े सपने को पूरा किया गया है। महापौर ने आगे कहा कि हम निगम कर्मचारियों को भी आवास योजना से जोड़ेंगे जिसमें कम वेतन वाले कर्मचारियों को उनकी आय अनुसार आवास की सुविधाएं देने हेतु प्रस्ताव राज्य शासन को भेजेंगे। निगम सभापति अंसार एहमद ने हितग्राहियों को आवासों की चाबी व प्रमाण पत्र मिलने पर उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम में 25 हितग्राहियों को प्रतिकात्मक रूप से भवनों की चाबी भेंट की गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के इंदौर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके पूर्व विधायक, महापौर, सभापति द्वारा राजीव नगर, अनवटपुरा, बालगढ, बंगाली कालोनी, लेबर कालोनी, नौसराबाद, इटावा, निमाड़ नगर, गोपाल नगर में 40 हितग्राहियों को आवासों की चाबी व प्रमाण पत्र सौंपे गए तथा गृह प्रवेश कराया गया। इन अवसरों पर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव, निगम सत्तापक्ष नेता मनीष सेन, मेयर इन काउंसिल सदस्य अर्जुन चौधरी, सीमा मिलिंद सोलंकी, एल्डरमेन भरत चौधरी, रामचरण पटेल, पार्षद प्रतिनिधि डॉ. कुशवाह, बसंत चौरसिया आदि सहित कई हितग्राही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो