दुकान चलाना है तो हफ्ता देना होगा, 500 रु. छुड़ा लिए
- बद्रीधाम रोड पर रात १२ बजे आरोपित ने टेलर्स को रोककर जेब से रुपए निकाले

देवास. देवास पुलिस ने कुछ समय पहले ही गुंडा अभियान चलाते हुए बड़े गुंडों को छोड़ सड़क छाप गुंडों को पकड़ कार्रवाई कर इतिश्री कर ली गई थी। पुलिस की पकड़ कम होते ही एक बार फिर से गुंडे सामने आने लगे हैं, जिससे आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंगलवार रात में राज टावर में स्थित अपनी टेलरिंग की दुकान से टेलर्स पहले टाटा चौराहा होटल पर भोजन करने गया। भोजन करने के बाद रात १२ बजे अपने घर लौट रहा था कि गुंडे ने उसका रास्ता रोक लिया। हफ्तावसूली के नाम पर टेलर्स के जेब से ५०० रुपए ले लिया और भाग गया।
औद्योगिक थाना पुलिस ने बताया आरोपित सादीक उर्फ लाला पिता शरीफ खान निवासी मल्हार कॉलोनी देवास ने बाइक से घर जा रहे टेलर्स ओमप्रकाश पिता मोहनलाल निवासी बद्रीधाम नगर को रास्ते में रोक लिया। आरोपित लाला ने कहा कि तेरी दुकान राज टावर में बहुत चल रही है अब तुझे दुकान चलाना है तो मुझे हफ्ता देना होगा। जब तक हफ्ता नहीं देगा मैं तुझे जाने नहीं दूंगा। ओमप्रकाश रात के समय रास्ते में अकेला था, इसलिए डर गया। आरोपित ने ओमप्रकाश के जेब से ५०० रुपए निकाल लिए और चला गया। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रात ३ बजे धारा ३२७, ३४१, ३२३, ५०४ व ५०६ में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित की तलाश में लगी है, जो बुधवार रात में भी पकड़ में नहीं आया था। बताया जाता है कि आरोपित अपराधिक किस्म का व्यक्ति है। गौरतलब है कि शहर के सुपर मार्केट में भी गुंडों का दबदबा है। यहां के दुकान संचालकों से कुछ गुंडे डरा-धमकाकर प्रति सप्ताह वसूली करते हैं। वसूली करते समय कहते हैं कि हम आपकी दुकानों की रात में रखवाली करते हैं, इसलिए आपको रुपए तो देना होंगे। रात के समय सुपर मार्केट में अंदर की तरफ अगर चोरी हो जाए तो पुलिस को पता भी नहीं चलता है
अब पाइए अपने शहर ( Dewas News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज