
बहन से मिलने जा रहे एसएएफ जवान की ऐसे हुई मौत, दो महिने पहले ही हुई थी बेटी
देवास. भोपाल से बहन के यहां उज्जैन बाइक से जा रहा एसएएफ का एक जवान बुधवार देर रात भोपाल रोड पर हादसे का शिकार हो गया। वह चार बहनों के बीच इकलौता भाई था और दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी, उसकी दो माह की बेटी भी है। हादसे का जैसे ही परिवारवालों को पता चला तो वे बदहवास हो गए। गुरुवार दोपहर जिला अस्पताल में पीएम के बाद जब शव पुलिस वाहन से रवाना हुआ तो मां व बहनों को बिलखता देख आसपास खड़े लोगों की आंखें भी नम हो गईं। पीएम के दौरान देवास सहित भोपाल के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बीडीए कॉलोनी टीला जमालपुरा भोपाल में रहने वाला 26 वर्षीय पुष्पेंद्र पिता नारायणसिंह राठौर 18वीं बटालियन एसएएफ शिवपुरी की सी-कंपनी में पदस्थ था। इस कंपनी के जवानों की तैनाती इन दिनों भोपाल में चल रही है। यहां पुष्पेंद्र को डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा के ऑफिसर्स मेस में तैनात किया गया था। बुधवार रात करीब एक बजे पुष्पेंद्र बाइक (एमपी04क्यूजे1251) से घर पर यह कहकर रवाना हुआ कि वह बहन के यहां उज्जैन जा रहा है। रात करीब सवा ३ बजे देवास में भोपाल चौराहा व बायपास चौराहा के बीच सेन थॉम एकेडमी स्कूल मोड़ के सामने हादसा हो गया। सिर, मुंह, छाती, पेट में गंभीर चोट आने के कारण पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना मिलने पर डायल-100 पहुंची और जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुष्पेंद्र की बाइक डिवाइडर से टकराई या फिर उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। कपड़ों की तलाशी लेने पर मिले पहचान पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पर्ची से उसकी पहचान हुई। इसके बाद देवास पुलिस ने जमालपुरा पुलिस भोपाल से संपर्क किया। थाने के पास ही स्थित कॉलोनी में पुष्पेंद्र का परिवार रहता है, वहां पता चला तो हडक़ंप मच गया। दोपहर में करीब 12.14 बजे परिजन रोते-बिलखते देवास जिला अस्पताल पहुंचे। पीएम के बाद दोपहर करीब 1.15 बजे शव को पुलिस वाहन से पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया। इस दौैरान पुलिस सहायता केंद्र से कुछ दूरी पर पुष्पेंद्र की मां, बहनें बैठी थीं, जैसे ही उन्होंने शव लेकर जाता वाहन देखा तो चीत्कार कर उठीं। बाद में उनको जैसे तैसे संभालकर चार पहिया वाहन से रवाना किया गया। इस दौरान अस्पताल में देवास रक्षित निरीक्षक जगदीश पाटिल, एसएएफ के कंपनी कमांडर बलवंत सिंह गौतम सहित कई अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
3 बहनें बड़ी, 1 छोटी, पिता कोर्ट में क्लर्क हैं
मामले की जांच कर रहे बीएनपी थाने के एएसआई एससी. मिश्रा ने बताया, परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि पुष्पेंद्र की चार बहनें हैं, जिनमें से तीन उससे बड़ी व एक छोटी है। उसके पिता भोपाल में न्यायालय में क्लर्क हैं। दो साल पहले ही पुष्पेंद्र की शादी सपना से हुई थी, उनकी दो माह की एक बेटी है।
मूल रूप से उज्जैन जिले का निवासी है पुष्पेंद्र का परिवार
पुष्पेंद्र का परिवार मूल रूप से उज्जैन जिले का निवासी है। इनका गांव भाटपचलाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सावतपुरा है। हादसे की सूचना के बाद गांव सहित उज्जैन, भोपाल व अन्य जगहों से परिचित व रिश्तेदार भी देवास जिला अस्पताल पहुंचे।
-मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। प्रारंभिक जांच में अज्ञात वाहन से टक्कर होना प्रतीत हो रहा है।
-तारेश कुमार सोनी, टीआई बीएनपी थाना।
Published on:
05 Jul 2019 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
